Lok Sabha Election 2024: 'एक जंगल में दो शेर मुमकिन', ओपी राजभर का बृजेश सिंह और अब्बास अंसारी को लेकर बड़ा दावा
UP News: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने एक बड़ा बयान दिया है. माना जा रहा है कि बृजेश सिंह के बहाने ओम प्रकाश राजभर पूर्वांचल में जनाधार बढ़ाना चाहते हैं.
UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले बाहुबली बृजेश सिंह (Brijesh Singh) सुर्खियों में हैं. पूर्वांचल के माफिया बृजेश सिंह पर ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने चौंकानेवाला बयान दिया है. उन्होंने साफ कर दिया कि सुभासपा के सिंबल से बृजेश सिंह लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. ओम प्रकाश राजभर से सवाल पूछा गया था कि मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) आपकी पार्टी से विधायक हैं और आपके दावे के मुताबिक बाहुबली बृजेश सिंह भी सुभासपा के सिंबल से चुनाव लड़ सकते हैं.
'एक जंगल में दो शेर का होना बिल्कुल मुमकिन'
ऐसी स्थिति में अलग-अलग विचारधारा के दोनों लोगों का एक पार्टी से चुनाव लड़ना कैसे संभव है. सवाल का जवाब देते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि एक जंगल में दो शेर का होना बिल्कुल मुमकिन है. दोनों की विचारधारा को एक प्लेटफॉर्म पर लाने में सुभासपा सक्षम है. किसी को भी हैरानी में पड़ने की जरूरत नहीं है. बता दें कि अंसारी परिवार उत्तर प्रदेश की सियासत में दबंग छवि का माना जाता है. बृजेश सिंह को भी पूर्वांचल का माफिया और डॉन कहा जाता है.
बृजेश सिंह को चुनाव लड़ाने के पक्ष में राजभर
सुभासपा का बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए के साथ गठबंधन है. एनडीएन गठबंधन को बृजेश सिंह के मुद्दे पर हिचकिचाहट हो सकती है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि एनडीए का शीर्ष नेतृत्व अगर बृजेश सिंह को सुभासपा के सिंबल पर गाजीपुर सीट से उम्मीदवार बनाए जाने का फैसला लेता है तो पार्टी स्वागत करेगी. माना जा रहा है कि बृजेश सिंह के बहाने ओम प्रकाश राजभर प्रदेश की राजनीति में अपनी छवि को मजबूत करना चाहते हैं. घोसी उपचुनाव के नतीजों से ओम प्रकाश राजभर पूर्वांचल की राजनीति में भी अप्रासंगिक लगते हैं. ओम प्रकाश राजभर एनडीए के साथ सुभासपा का भी राजनीतिक समीकरण देख रहे हैं.