UP News: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) एक दिन पहले गाजीपुर (Ghazipur) जनपद पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर उनके आवास पर मुलाकात की. राजभर बीजेपी नेता से उनके मुहम्मदाबाद स्थित आवास पर जाकर मिले और उनसे हालचाल जाना. राजभर के बीजेपी नेता के घर आने की भनक लगते ही मीडिया भी मौके पर पहुंच गई. जहां ओम प्रकाश राजभर ने लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) को लेकर कई सवालों के जवाब दिए. 

 

2024 चुनावों पर बताया प्लान

ओम प्रकाश राजभर से जब 2024 को लेकर उनकी रणनीति को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो यूपी की 25 करोड़ आबादी की जो जातियां हैं हम अब उन जातियों से गठबंधन कर रहे हैं. उनके बीच में जा रहे हैं, 26 सितंबर से एक सावधान यात्रा निकाल रहे हैं जो लखनऊ से शुरू होकर यूपी के सभी 75 जिलों में घूमेगी. इसके लिए मुख्य रूप से चार टीमें बनाई गई हैं जो पूर्वांचल, मध्याचंल, उत्तरांचल और बुंदेलखंड से निकलेगीं. 27 अक्टूबर को बिहार के पटना स्थित गांधी मैदान में जाएगी और वहां पर एक महारैली होगी. 

 

राजभर निकालेंगे सावधान यात्रा

राजभर ने कहा कि जब लोग सत्ता में नहीं रहते तो आम जनता को बहुत कुछ देने का वायदा करते हैं लेकिन जब वह खुद सत्ता में आ जाते हैं तो वादा भूल जाते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए सावधान यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा के जरिए लोगों से कहा जाएगा कि ऐसे लोगों से पूछो जब ये सत्ता में रहे तो वो काम क्यों नहीं किए. 4 अक्टूबर 2013 को हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि पिछड़ी जाति के 27 परसेंट आरक्षण में जिन जातियों को आरक्षण नहीं मिला है उनसे बात कर सभी को हिस्सा दिया जाए. कोर्ट के फैसले को भी लोगों ने रद्दी के टोकरी में डाल दिया. 15 अक्टूबर 2013 को कोर्ट का फैसला आया की अमीर और गरीब का बेटा एक स्कूल में पढेगे लेकिन उसका भी पालन नहीं किया गया. 

 

अब्बास अंसारी को लेकर दिया जवाब
ओमप्रकाश राजभर से अब्बास अंसारी को भगौड़ा घोषित किए जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कोर्ट जो आदेश दे रही है सरकार उसका पालन कर रही है. वहीं नोएडा ट्विन टॉवर को गिराए जान पर उन्होंने सपा और बसपा को आड़े हाथों लिया. राजभर ने कहा कि सपा और बसपा भ्रष्टाचार में लिप्त रही है. जो लोग ये कह रहे हैं कि वो इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर जेल क्यों नहीं भेज देते, बुलडोजर लेकर पहुंच जाए और उन्हें उतार दें. 


 

सीएम योगी के कामों की तारीफ की

राजभर ने योगी सरकार की तारीफ की और कहा कि जो लोग रंगदारी टैक्स मांगते थे वो कम हुआ है. क्योंकि जब मैं आजमगढ़ के उपचुनाव में था तब व्यापारियों से कई बार मिला. उन लोगों ने एक ही बात कही थी हम लोग इस सरकार से दुखी हैं. लेकिन जाए कहां? कम से कम एक बात से तो राहत मिली है कि रंगदारी टैक्स मांगने की जो प्रथा रही है उसमें 90 परसेंट की गिरावट आई है. दूसरी बात ये कि योगी जी ईमानदार और मेहनती है. इस बारे में कोई शक नहीं है लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो योजनाओं को धरातल पर फेल कर दे रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें-