Lok Sabha Election 2024 UP: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्टीय महासचिव अरविंद राजभर ने माफिया बृजेश सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुभासपा नेता अरविंद राजभर का रुख अपने पिता और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर से अलग है. माफिया बृजेश सिंह को चुनाव लड़ाने के ओमप्रकाश राजभर के बयान के बाद अब उनके पुत्र अरविंद राजभर ने इनकार किया है. अरविंद राजभर ने कहा कि बृजेश सिंह को चुनाव लड़ने के लिए एनडीए में प्रयास करे हमें चुनाव नहीं लड़ाना है और हमें गाजीपुर सीट भी नहीं चाहिए.


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें जो सीट चाहिए उस पर तैयारी चल रही है और हमें कुल 5 सीट चाहिए. बृजेश सिंह या धनंजय सिंह को चुनाव लड़ाने के पक्ष में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी नहीं है. बीजेपी में उनके लोग हैं और वह बीजेपी या एनडीए में बात करें. अगर गाजीपुर से चुनाव किसी को लड़ना होगा तो हम अपने कार्यकर्ताओं को लड़ाएंगे. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी जिन पांच सीटों की मांग कर रही है उन सीटों पर बीजेपी हारी हुई है.


वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भस्मासुर कहा और कहा कि सपा मुखिया उनकी पार्टी को खत्म करना चाहते थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर मंत्री बनें या ना बनें वंचित समाज की लड़ाई लड़ते रहेंगे.


बता दें कि हाल ही में ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कि अगर एनडीए का शीर्ष नेतृत्व  बृजेश सिंह को सुभासपा के सिंबल पर गाजीपुर सीट से उम्मीदवार बनाए जाने का फैसला लेता है तो पार्टी स्वागत करेगी. इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी भी आपकी पार्टी से विधायक हैं तो ऐसे में कैसा होगा. इस सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि एक जंगल में दो शेर का होना बिल्कुल मुमकिन है.


UP News: आजमगढ़ में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर पथराव, ग्रामीणों ने गाड़ी को भी तोड़ा