Lok Sabha Election 2024: ओपी राजभर का सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान, यूपी-बिहार की इतनी सीटों पर किया दावा
UP Politics: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि इस कार्यक्रम में हम पूरे परिवार और समर्थकों के साथ शामिल होंगे.
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में सियासी हलचल बढ़ी हुई है. यूपी में लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें होने के कारण मुख्य पार्टियों की नजरें यूपी पर टिकी रहती हैं. पिछले दो चुनावों से राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए शानदार प्रदर्शन कर रहा है. बीजेपी ने इस बार यूपी में सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इसी बीच बीजेपी के सहयोगियों में शामिल सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने लोकसभा में सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है.
ओम प्रकाश राजभर ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की 3 सीटें और बिहार में भी 2 लोकसभा सीटों पर सुभासपा चुनाव लड़ेगी. सुभासपा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के साथ गठबंधन में है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि परिवार और समर्थकों के साथ 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में शामिल होंगे.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस पर निशाना
उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की आज से शुरू हो रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. राजभर ने कहा कि दर्जनों जातियों के साथ अन्याय करने वाले आज न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. बता दें कि, सुभासपा ने 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव में एसपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. बीते साल पार्टी ने एसपी का साथ छोड़ते हुए बीजेपी के साथ हाथ मिला लिया था.
अमित शाह से की थी मुलाकात
इसके बाद से ओपी राजभर के योगी कैबिनेट में शामिल होने को लेकर अटकलें लगती रही हैं. करीब दस दिन पहले ही राजभर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि अमित शाह से उत्तर प्रदेश और बिहार की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, लोकसभा चुनाव की तैयारियों सहित भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने के लिए प्रस्ताव, शीघ्र उत्तर प्रदेश सरकार से दिल्ली सरकार को रिपोर्ट मंगाने पर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें-