UP Lok Sabha Election 2024: साल 2024 लोकसभा चुनाव में यूपी की लड़ाई बेहद दिलचस्प होती जा रही है. एनडीए और इंडिया गठबंधन से अलग एक नए गठबंधन PDM न्याय मोर्चा ने उत्तर प्रदेश की सीटों पर लड़ने का पहले ही ऐलान करके अपनी प्रथम सूची भी जारी कर दी है. इसी बीच PDM न्याय मोर्चा के पदाधिकारीयों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार देश के सियासत का सबसे बड़ा केंद्र वाराणसी में 25 अप्रैल को PDM न्याय मोर्चा की अगुवाई में एक बड़ी जनसभा होगी. जिसमें अपना दल (कमेरावादी ) नेता पल्लवी पटेल व AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सहित अन्य पार्टियों के भी प्रमुख नेता वाराणसी में मौजूद होंगे.


'वाराणसी में पिछड़ा दलित मुसलमान - आम जनसभा '
25 अप्रैल को PDM न्याय मोर्चा की तरफ से वाराणसी में PDM - पिछड़ा दलित मुसलमान आम जनसभा का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम दोपहर के समय मुख्य शहर की तरफ आयोजित होगा. जिसमें अपना दल (क) नेता पल्लवी पटेल और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद होंगे. सुबह 9:00 बजे के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर इन नेताओं का आगमन होगा और इस रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक लगातार जारी है. वहीं दूसरी तरफ पल्लवी पटेल की सीट को लेकर भी मंथन लगातार जारी है. वाराणसी सीट पर भी उनके लड़ने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि 21 अप्रैल को PDM न्याय मोर्चा की तरफ से अन्य प्रत्याशियों की सूची जारी होगी जिसमें पल्लवी पटेल का सीट भी फाइनल होगा.


'पूर्वांचल की 9 सीटों पर पल्लवी पटेल का फोकस '
मिली जानकारी के अनुसार पल्लवी पटेल की सीट सहित अन्य सीटों को लेकर PDM न्याय मोर्चा की बैठक और मंथन लगातार जारी है. PDM न्याय मोर्चा के प्रत्याशियों की अगली सूची 21 अप्रैल को जारी होगी. पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ अपना दल कमेरावादी की सबसे प्रमुख नेता और PDM न्याय मोर्चा की अगुवाई कर रही पल्लवी पटेल लगातार बैठक कर रही हैं. इसके अलावा लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति को भी तैयार कर रही हैं. पूर्वांचल की 9 सीटों पर पार्टी का विशेष फोकस देखा जा रहा है जिसमें प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, मछली शहर और जौनपुर की लोकसभा सीट शामिल है.