Lok Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के तौर-तरीकों पर सवाल उठाने वाली अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल फिलहाल शांत बैठने के मूड में नहीं हैं. लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सूत्रों के मुताबिक़ पल्लवी पटेल ने सपा अध्यक्ष से फूलपुर लोकसभा सीट पर अपनी मां कृष्णा पटेल को टिकट देने की मांग की है, ऐसे में सपा खेमे में बैचेनी बढ़ गई है. 


सपा-कांग्रेस के गठबंधन में फूलपुर लोकसभा सीट सपा के खाते में आई हैं. इस सीट पर पार्टी का संगठन भी मजबूत हैं. सपा यहां से दो बार चुनाव जीत चुकी है. सपा के पास इस सीट पर जिताऊ प्रत्याशियों की भी लंबी लिस्ट हैं. धर्मेंद्र यादव के नाम की भी चर्चा है, लेकिन पल्लवी पटेल ने अब इस सीट पर अपनी मां और कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल का नाम आगे करना शुरू कर दिया है. 


पल्लवी पटेल ने रखी ये मांग!
दरअसल पल्लवी पटेल के पिता सोनेलाल पटेल भी इस सीट से ही चुनाव लड़ते थे, ऐसे में पल्लवी पटेल ने अखिलेश यादव से इस सीट पर चुनाव लड़ने की बात कही है. सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा चुनाव से पहले दोनों नेताओं के बीच इसे लेकर बात भी हुई. अखिलेश यादव ने उन्हें मिर्जापुर सीट देने की बात की लेकिन पल्लवी पटेल ने फूलपुर सीट चाहती हैं हालांकि अखिलेश ने अभी ये कहकर इसे टाल दिया है कि इस पर विचार किया जाएगा. 


कृष्णा पटेल का नाम आगे आने से सपा नेताओं के बीच भी बैचेनी बढ़ गई है. उनका मानना है कि वो यहां सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन अगर ये सीट कृष्णा पटेल को दे दी गई तो उनका क्या होगा? इस बारे में जब पल्लवी पटेल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो लोकसभा चुनाव तो लड़ेंगी लेकिन, उन्होंने अपनी मां के लिए टिकट नहीं मांगा है और न ही वो इस दौड़ में शामिल हैं. फूलपुर से सपा किसे टिकट देगी अभी इसे लेकर अखिलेश यादव की ओर से कोई संकेत नहीं दिए गए हैं. 


UP Politics: खुद के गढ़ में फंसी है सपा, चुनौती से जूझ रही पार्टी, उठाना पड़ सकता है नुकसान