Lok Sabha Election 2024: बहन अनुप्रिया पटेल से जुड़े सियासी सवाल पर क्या बोलीं पल्लवी पटेल? पढ़े यहां
Lok Sabha Election 2024: पल्लवी पटेल मंगलवार को मिर्जापुर में अपने प्रत्याशी दौलत सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थी. इस सीट से उनकी बहन अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ रही हैं.
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में अपना दल कमेरावादी की उपाध्यक्ष और सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल पीडीएम (पिछड़ा, दलित, मुस्लिम) के नारे के साथ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. पल्लवी पटेल ने 28 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. ऐसे में पीडीएम की रणनीति को लेकर उन्होंने खुलकर बात की. इस दौरान बहन अनुप्रिया पटेल को लेकर भी पल्लवी पटेल ने बड़ी बात कह दी.
पल्लवी पटेल मंगलवार को मिर्जापुर में अपने प्रत्याशी दौलत सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थी. इस सीट से उनकी बहन और अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल भी मैदान में हैं. पल्लवी पटेल से जब उनकी बहन अनुप्रिया पटेल को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मेरे लिए ये लोकसभा चुनाव हैं, जहां भी हम 28 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं वहां तमाम विपक्ष के प्रत्याशी एक समान हैं. मैं अपने प्रत्याशी की बात करूंगी, अपनी पार्टी के बारे में बात करूंगी."
अनुप्रिया पटेल पर कही ये बात
पल्लवी पटेल ने कहा, "मुझे लगता है कि पूर्वांचल के ऐसे बहुत से क्षेत्र रहे हैं जो माननीय सोनेलाल पटेल जी की कर्मभूमि रहे है. ऐसे हर उस क्षेत्र पर जाकर अपना दल कमेरावादी अपने दम को अपने गर्व को पुन जीवित करके आगे बढ़ना चाहता है. इस लड़ाई में हर समाज के लोग साथ हमारे साथ खड़े हैं.
उन्होंने कहा, पीडीएम पूरे प्रदेश की 28 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है उसका उद्देश्य है कि हम पिछड़ा दलित मुसलमान और सभी समाज के लोगों को ये बता सकें कि हम सिर्फ वोट बैंक के तौर पर नहीं लिए जा सकते. इस देश की शिक्षा, सदन, कमाई, पढ़ाई में हर जगह पर हमारी हिस्सेदारी जाति के आधार पर होनी चाहिए. इसी मुहिम के साथ पीडीएम चुनाव लड़ रहा है.
लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी से गठबंधन टूटने के बाद पल्लवी पटेल की अपना दल (क) ने असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के साथ गठबंधन कर पीडीएम मोर्चा बनाया है. पीडीएम ने 28 सीटों पर अपने प्रत्याशी भी उतार दिए हैं.
मायावती के फैसले पर RLD बोली- 'अपनी पार्टी को खत्म करके कर रहीं INDIA गठबंधन की मदद'