UP Lok Sabha Election 2024: अपना दल कमेरावादी ने इंडिया गठबंधन का साथ छोड़ने के बाद अब आगे की रणनीति पर बीएसपी के साथ काम शुरू कर दिया है. इस संबंध में बीएसपी चीफ मायावती और अपना दल की नेता पल्लवी पटेल के बीच मुलाकात हुई है. सूत्रों की मानें तो गठबंधन और चुनाव लड़ने का एलान होली के बाद होने की संभावना है.
सूत्रों की मानें तो फूलपुर से इस बार बीएसपी और अपना दल कमेरावादी गठबंधन में उम्मीदवार उतार सकते हैं. फूलपुर के अलावा प्रयागराज में भी गठबंधन का उम्मीदवार होने की संभावना है. इन दोनों ही सीटों पर अपना दल कमेरावादी का उम्मीदवार होगा. सूत्रों के अनुसार, होली के बाद इस गठबंधन का एलान होने की संभावा है. इस गठबंधन को लेकर मायावती और पल्लवी पटेल की मुलाकात हुई है.
दोनों दलों में गठबंधन को लेकर बात जारी है. अगर यह गठबंधन होता है तो बीएसपी के साथ कुर्मी यानी पटेल वोटर्स के जुड़ने से इन दोनों ही सीटों पर रोचक चुनावी लड़ाई हो सकती है. दरअसल, फूलपुर वही सीट है जहां पल्लवी पटेल के पिता सोनेलाल पटेल ने कुर्मी वोटर्स को एकजुट किया था.
BJP Candidate List: अलीगढ़ में जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में BJP, इन्हें फिर बनाया उम्मीदवार
दो चुनाव से जीत रही बीजेपी
गौरतलब है कि बीएसपी ने फूलपुर सीट पर अंतिम बार 2009 में जीत दर्ज की थी. लेकिन बीते दो चुनावों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दोनों ही चुनावों में इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. अब अगर बीएसपी और अपना दल कमेरावादी का गठबंधन होता है तो पल्लवी पटेल यहां से चुनाव लड़ेंगी.
हालांकि अभी तक बीएसपी के ओर से इस संबंध में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन जानकारों की मानें तो दोनों दल यहां अनुसूचित जाति और कुर्मी वोटर्स को साधने की रणनीति के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. अब होली के बाद अगर बात फाइनल हो जाती है तो इसका एलान होगा.