Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: मुजफ्फरनगर में 11 बजे तक 22 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, सांसद संजीव बालयान ने डाला वोट
Lok Sabha Election 2024: मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालयान ने गांव पहुंचकर मतदान किया. संजीव बालयान ने गांव वालों से मिलकर उनका हालचाल जाना. इस दौरान वे मीडिया से रूबरू हुए.
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकतंत्र के महापर्व में हर आम ओ खास बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है. यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. लोग घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. तो वही राजनीतिक दल से जुड़ लोग भी वोट करने के लिए मतदान केंद्रो पर पहुंच रहे है. मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद संजीव बालयान ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घरों से निकलकर मतदान केंद्रो पर जाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर सांसद संजीव बालयान ने अपने गांव पहुंचकर अपने गांव पहुंचकर मतदान किया है. इस दौरान संजीव बालयान बेहद खुश दिखाई दिये. गांव पहुंचकर उन्होंने यहां लोगों से मुलाकात की औ उनका हालचाल जाना. संजीव बालयान ने कहा कि गांव में हमारा चाचा है तो कोई ताया तो कोई मेरा भाई है, तो किसी का मैं भाई, चाचा और ताया हूं. पूरा गांव मेरा परिवार है. बीजेपी ने मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से तीसरी बार संजीव बालयान पर भरोसा जताया है. मुजफ्फर नगर लोकसभा सीट से त्रिकोणीय मुकाबला है. अब नतीजे आने पर ही पता चल पाएगी कि किसके सिर पर जीत का ताज जनता पहनाती है. फिलहाल आज जनप्रतिनिधियों की किस्मत ईवीएम मे कैद हो जाएगी.
मुजफ्फरनगर में त्रिकोणीय मुकाबला
बीजेपी ने लगातार तीसरी बार भरोसा जताते हुए संजीव बालयान पर भरोसा जताया है तो वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से हरेंद्र मलिक चुनाव में अपना दम दिखा रहे हैं वहीं बसपा की बात की जाए तो बीएसपी ने यहां से दारा सिंह प्रजापति पर भरोसा जताया है. यहां आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर 18,16,284 मतदाता हैं इनमें से पुरुष मतदाता 9,68,265 और महिला मतदाता 8,47,875 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 143 है. मुजफ्फरनगर में 11 बजे तक 22 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में वोटिंग को लेकर उत्साह, सुबह नौ बजे तक इतने फीसद हुआ मतदान