Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान कल शुक्रवार (19 अप्रैल) को होना है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटें और उत्तराखंड की सभी 5 सीटों के लिए वोटिंग होगी. यूपी और उत्तराखंड में पहले चरण के चुनाव में कई बड़े नेताओं की चुनावी परीक्षा है. पहले चरण के चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और विपक्षी दलों ने ताबड़तोड़ रैलियां की थीं.


यूपी में पहले चरण में इन सीटों पर होगा चुनाव


यूपी में पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (सु.), मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी. जिसमें से एनडीए की तरफ से सात सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर रालोद का प्रत्याशी है. वहीं 'इंडिया' गठबंधन ने आठ में से सात सीटों पर सपा और एक सीट पर कांग्रेस का प्रत्याशी उतारा. इसके लिए इन 8 सीटों पर बसपा ने अपने मजूबत प्रत्याशी उतारे हैं.


सहारनपुर सीट पर बीजेपी ने राघव लखनपाल को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद चुनावी मैदान में हैं. इसके साथ ही बसपा ने यहां से माजिद अली को उम्मीदवार बनाया है. कैराना सीट पर बीजेपी ने प्रदीप कुमार, सपा ने इकरा हसन और कांग्रेस ने माजिद अली को टिकट दिया है.


वहीं मुजफ्फरनगर में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को तीसरी बार मौका दिया है, अखिलेश यादव की पार्टी सपा ने हरेंद्र मलिक और बसपा ने दारा सिंह प्रजापति पर दांव लगाया है. इसके साथ ही बिजनौर सीट गठबंधन के तहत रालोद के खाते में आई है, जिस पर रालोद ने अपने विधायक चंदन चौहान को चुनावी मैदान में उतारा है. बिजनौर सीट पर सपा ने दीपक सैनी और बसपा ने चौधरी विजेंद्र सिंह को टिकट दिया है. 


इसके साथ ही नगीना सीट पर ने बीजेपी ने ओमकुमार, सपा ने मनोज कुमार और बसपा ने सुरेंद्र पाल सिंह को उतारा है. वहीं भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जिनके मैदान में आने से मकुबला त्रिकोणीय माना जा रहा है.
 
मुरादाबाद सीट पर सपा ने रुचि वीरा को उम्मीदवार बनाया है और बीजेपी ने सर्वेश सिंह, बसपा ने इरफान सैफी को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं रामपुर सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद घनश्याम लोधी पर दांव लगाया है. सपा ने रामपुर सीट पर दिल्ली के इमाम मोहिबुल्ला नदवी पर दांव लगाया है और बसपा ने जीशान खान को रामपुर से टिकट दिया है.


पीलीभीत सीट से बीजेपी ने वरुण गांधी का टिकट काट कर यूपी सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. वहीं सपा ने इस सीट पर भगवत सरन गंगवार को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही पीलीभीत में बसपा ने अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू पर दांव लगाया है.


उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर होगा मतदान


टिहरी गढ़वाल सीट से बीजेपी ने माला राज्यालक्ष्मी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर जोत सिंह गुनसोला को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा बसपा ने श्री नीम चन्द्र छुरियाल को टिकट दिया है.  वहीं पौड़ी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से बीजेपी ने अनिल बलूनी, कांग्रेस ने गणेश गोदियाल और बीएसपी ने श्री धीर सिंह बिष्ट को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.


वहीं अल्मोड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी ने अजय टमटा को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर कांग्रेस ने प्रदीप टमटा और बसपा ने नारायण राम को टिकट दिया है. नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से बीजेपी ने अजय भट्ट को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने इस सीट पर प्रकाश जोशी और बसपा ने अख्तर अली माहीगिर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इसके साथ ही हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से त्रिवेंद्र सिंह रावत पर बीजेपी ने भरोसा जताया है तो वहीं कांग्रेस ने विरेंद्र सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर बसपा ने जमील अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया है. 


Lok Sabha Elections 2024: 'मेरी पत्नी ठाकुर हैं...आपको भी मना रहा हूं', मेरठ में बोले बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल