Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Polling: उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर आज पहले चरण में मतदान हो रहा है. इस बीच सहारनपुर की पोलिंग अधिकारी ईशा अरोड़ा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिन्हें लेकर खूब चर्चाएं हो रही है. अचानक सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को पसंद किया जा रहा है, लोग जमकर इन्हें लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. 


दरअसल सहारनपुर के जनता रोड स्थित सेंट्रल वेयर हाउस से जब पोलिंग पार्टियों को चुनाव संबंधी जरुरी सामग्री के साथ रवाना किया गया, तभी ईशा अरोड़ा की तस्वीरें मीडिया के कैमरों रिकॉर्ड हो गईं. जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया. इन तस्वीरों में लाल रंग का सूट सलवार और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाए दिख रही है. उनकी इन तस्वीरों पर पल भर के लिए हर किसी की नजर टिक गई. 


कौन है ईशा अरोड़ा?
दरअसल ईशा अरोड़ा सहारनपुर की ही रहने वाली हैं और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में काम करती है. लोकसभा चुनाव में उनकी ड्यूटी गंगोह विधानसभा के गांव मंहगी में लगी है. वो यहां पोलिंग बूथ पर मतदान अधिकारी प्रथम के तौर पर तैनात है. 




चुनाव के बीच जैसे ही ईशा अरोड़ा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों को पीली साड़ी वाली रीना त्रिवेदी की याद आ गई. 2019 के चुनाव में उनकी तस्वीरें भी इसी तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं थी. जब वो पीली साड़ी पहनकर चुनाव ड्यूटी करने पहुंची थी. हर कोई उनके बारे में बात करने लगा था. जिसके बाद पता चला कि रीना लखनऊ के लोक निर्माण विभाग में क्लर्क के पद पर काम कर रही है.


आपको बता दें कि आज यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीट शामिल हैं. इन सीटों पर आज सुबह सात बजे से ही मतदान शुरु हो गया है जो शाम छह बजे तक चलेगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. 


Lok Sabha Election 2024: देवरिया में मायावती के अगले कदम पर टिकी सबकी निगाहें, ऐसा हुआ तो बदल जाएगा समीकरण