यूपी में खत्म हुआ पांचवें चरण का मतदान, जानें- अमेठी और रायबरेली सीट का हाल
Lok Sabha Election 2024: अमेठी और रायबरेली सीट को यूपी की हॉट सीटों में गिना जाता है, जहां रायबरेली से राहुल गांधी चुनावी मैदान में थे तो वहीं अमेठी से स्मृति ईरानी फिर से चुनावी मैदान में थीं.
![यूपी में खत्म हुआ पांचवें चरण का मतदान, जानें- अमेठी और रायबरेली सीट का हाल Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Voting end Check Raebareli and Amethi Seat Voting Percent यूपी में खत्म हुआ पांचवें चरण का मतदान, जानें- अमेठी और रायबरेली सीट का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/f6d871b8554a3f6722fca89b200a25821716216640525487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Voting: लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में आज सोमवार (20 मई) को उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ और शाम 6 बजे के बाद वोटिंग बंद हो गई है. राज्य में 14 सीटों को लेकर हुई वोटिंग में शाम 6 बजे तक जारी हुए आंकड़ों के अनुसार 57.79 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वहीं अमेठी में 54.17 प्रतिशत वोटिंग हुई तो रायबरेली में 57.85 प्रतिशत मतदान हुआ.
अमेठी लोकसभा क्षेत्र का फाइनल मतदान-54.17 प्रतिशत
गौरीगंज- 55.16 प्रतिशत
अमेठी-51.43 प्रतिशत
तिलोई- 56.47 प्रतिशत
जगदीशपुर- 53.20 प्रतिशत
सलोन- 54.66 प्रतिशत
रायबरेली लोकसभा सीट का कुल मतदान- 57.85 प्रतिशत
बछरावां- 59.91 प्रतिशत
हरचंदपुर- 59.94 प्रतिशत
रायबरेली- 57.33 प्रतिशत
सरेनी- 55.39 प्रतिशत
ऊंचाहार- 57.08 प्रतिशत
बता दें कि अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट को उत्तर प्रदेश की हॉट सीटों में गिना जाता है, क्योंकि यह दोनों सीटें कांग्रेस के लिए खास रही हैं. हालांकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट पर बीजेपी जीत दर्ज की थी और इस बार भी इस सीट पर बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं कांग्रेस ने इस सीट केएल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
इसके साथ ही अगर रायबरेली सीट की बात करें तो यह सीट कांग्रेस के लिए काफी खास है. साल 2019 के चुनाव कांग्रेस ने यूपी में महज इसी एक सीट पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के टिकट पर सोनिया गांधी ने रायबरेली सीट पर जीत दर्ज की थी और अब उनके राज्यसभा जाने के बाद कांग्रेस ने इस सीट राहुल गांधी को उतारा है. वहीं बीजेपी ने इस सीट से दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है.
वोटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा का अमेठी की जनता को संदेश
वोटिंग खत्म होने के बाद अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक भावुक संदेश दिया है. केएल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"प्रत्येक देवतुल्य मतदाताओं का मुझ पर विश्वास जताने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ तथा आपके दिए सम्मान का जीवन भर ऋण रहेगा. यह चुनाव आप सभी ने धारा के विपरीत, सत्ता और साज़िशों के विरुद्ध आप सब सच्चे योद्धा की भांति सभी प्रकार के दबावों का मुँह तोड़ जबाब दिया, इसके लिए प्रत्येक समर्थक व कार्यकर्ता भाई एवं बहन के प्रति आभारी हूँ, आप यही ऊर्जा, यही भरोसा बनाये रखिए हम जनविश्वास और जनभागीदारी के माध्यम से इतिहास रचेंगे."
अमेठी में मतदान खत्म, किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी के खिलाफ कर दिया बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)