UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Highlights: यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, अमेठी में 54.17 प्रतिशत हुई वोटिंग

UP Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Polling Highlights: उत्तर प्रदेश में 5वें चरण 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ, प्रदेश में शाम छह बजे तक 57.98% वोटिंग हुई.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 20 May 2024 07:47 PM
कौशांबी लोकसभा सीट पर 52.60 प्रतिशत मतदान

कौशांबी लोकसभा सीट पर 52.60 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें विधानसभा बाबागंज में 48.48 प्रतिशत, विधानसभा चायल में 53.09 प्रतिशत, विधानसभा कुंडा में 49.40 प्रतिशत, विधानसभा मंझनपुर में 57.11 प्रतिशत, विधानसभा सिराथू में 53.62 प्रतिशत मतदान हुआ. इस सीट पर 10 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है और अब 4 जून को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

Voting Live: अमेठी में 54.17 प्रतिशत हुई वोटिंग

अमेठी लोकसभा सीट का फाइनल मतदान प्रतिशत जारी हो गया है, अमेठी में 54.17% वोटिंग हुई है. जिसमें सबसे अधिक अमेठी की तिलोई विधानसभा में वोटिंग हुई है, वहीं गौरीगंज में 55.16%, अमेठी में 51.43%, जगदीशपुर में 53.2% और सलोन में 54.66% मतदान हुआ.

Voting Live: वोटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा का संदेश

अमेठी में वोटिंग खत्म हो चुकी है और कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक भावुक संदेश दिया है. केएल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"प्रत्येक देवतुल्य मतदाताओं का मुझ पर विश्वास जताने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ तथा आपके दिए सम्मान का जीवन भर ऋण रहेगा. यह चुनाव आप सभी ने धारा के विपरीत, सत्ता और साज़िशों के विरुद्ध आप सब सच्चे योद्धा की भांति सभी प्रकार के दबावों का मुँह तोड़ जबाब दिया, इसके लिए प्रत्येक समर्थक व कार्यकर्ता भाई एवं बहन के प्रति आभारी हूँ, आप यही ऊर्जा, यही भरोसा बनाये रखिए हम जनविश्वास और जनभागीदारी के माध्यम से इतिहास रचेंगे."

Voting Live: यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई खत्म

उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण में 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ और इन सीटों पर शाम 6 बजे के बाद वोटिंग खत्म हो चुकी है. राज्य में शाम 5 बजे तक 55.80 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Voting Live: मतदान का बहिष्कार करने वोलों से मिले राहुल गांधी

रायबरेली में मतदान का बहिष्कार करने वाले मिल एरिया थाना क्षेत्र के मैनूपुर गांव के ग्रामीणों को समझाने कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पहुंच गए. इसके पहले भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का असफल प्रयास किया था. बताया जा रहा है  कि गांव में सड़क न बनने की वजह से ग्रामीण नाराज थे.

Voting Live: यूपी में शाम 5 बजे तक 55.80 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है, राज्य में शाम 5 बजे तक 55.80 प्रतिशत मतदान हो चुका है. जिसमें सबसे कम वोटिंग लखनऊ में हुई है, यहां 49.88 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसके साथ ही अमेठी में 52.68 प्रतिशत, कैसरगंज में 53.92 प्रतिशत, कौशांबी में 50.65 प्रतिशत, गोंडा में 50.21 प्रतिशत, जालौन में 53.73 प्रतिशत, झांसी में 61.18 प्रतिशत, फतेहपुर में 54.56 प्रतिशत, फैजाबाद में 57.36 प्रतिशत, बांदा में 57.38 प्रतिशत, बाराबांकी में 64.86 प्रतिशत, मोहनलालगंज में 60.10 प्रतिशत, रायबरेली में 56.26 प्रतिशत और हमीरपुर 57.83 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

Voting Live: गोंडा में शाम 5 बजे तक 51.8 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश की गोंडा लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 51.8 प्रतिशत मतदान हुआ है. गोंडा लोकसभा सीट की उतरौला, गोंडा, गौरा, मनकापुर और मेहनौन विधानसभा में वोटिंग जारी है. 

Voting Live: यूपी में अभी मतदान के लिए एक घंटा है बाकी

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. वहीं राज्य में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, प्रदेश में शाम 6 बजे तक वोटिंग होनी है.

Voting Live: रायबरेली में रोड नहीं तो वोट नहीं का लगा नारा

उत्तर प्रदेश की चर्चित सीट रायबरेली में रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगा है. ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया है, जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ग्रामीणों को समझाने बुझाने गांव पहुंच गए. दिनेश सिंह के लाख समझाने के बाद भी ग्रामीणों ने वोट न करने के फैसले पर ही अडिग रहे. दिनेश प्रताप सिंह ने हाथ जोड़कर कहा मैं आपकी समस्या को सुलझाने आया था लेकिन अगर आप लोग नहीं मान रहे तो जो आपकी मर्जी हो फिर वह करें. इस तरह दिनेश सिंह नाराज ग्रामीणों को समझने में नाकाम रहे और ग्रामीण अभी भी मतदान न करने की जिद पर अड़े हैं.

Voting Live: यूपी में 3 बजे तक कुल 47.55 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग जारी है और राज्य की 14 सीटों पर 3 बजे तक कुल 47.55 प्रतिशत मतदान हो चुका है. जिसमें अमेठी में 45.13 प्रतिशत, बांदा में 48.08 प्रतिशत, बाराबंकी में 55.35 प्रतिशत, फैजाबाद में 48.66 प्रतिशत, फतेहपुर में 47.25 प्रतिशत, गोंडा में 43.23 प्रतिशत, हमीरपुर में 48.87 प्रतिशत, जालौन में 46.22 प्रतिशत, झांसी में 52.53 प्रतिशत, कैसरगंज में 46.01 प्रतिशत, कौशांबी में 43.01 प्रतिशत, लखनऊ में 41.90 प्रतिशत, मोहनलालगंज में 51.08 प्रतिशत, रायबरेली में 47.83 प्रतिशत वोटिंग हुई है.





Voting Live: जालौन में दोपहर 3:00 बजे तक 46.19 प्रतिशत मतदान 

लोकसभा चुनाव को पांचवे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. वहीं यूपी के जालौन में दोपहर 3:00 बजे तक 46.19 प्रतिशत मतदान हो चुका है.


विधानसभा भोगनीपुर- 48.42 प्रतिशत 
विधानसभा माधौगढ़-  44.43 प्रतिशत 
विधानसभा कालपी-  45.99 प्रतिशत 
विधानसभा उरई-   46.32 प्रतिशत 
विधानसभा गरौठा- 46.25 प्रतिशत

Voting Live: पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह ने पत्नी के साथ डाला वोट

अमेठी में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह अपनी धर्मपत्नी और पूर्व प्राविधिक शिक्षा मंत्री डॉ अमिता सिंह के साथ रामनगर प्रथम मतदान केंद्र के बूथ संख्या 48 पर पहुंचकर मतदान किया.

Voting Live: दोपहर एक बजे तक सबसे ज्यादा बाराबंकी में 44.77% वोटिंग हुई

उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.55% वोटिंग हुई है.


मोहनलालगंज: 41.43%
लखनऊ: 33.50%
रायबरेली: 28.10%
अमेठी: 38.21%
जालौन: 39.50%
झांसी: 43.61%
हमीरपुर: 40.71%
बांदा: 40.20%
फतेहपुर: 39.85%
कौशांबी: 36.25%
बाराबंकी: 44.77%
फैज़ाबाद: 40.77%
कैसरगंज: 38.50%
गोंडा: 36.67%

Voting Live: कौशांबी से सपा रिकॉर्ड वोटों के अंतर से जीत रही है- इंद्रजीत सरोज

सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने दावा किया है की कौशांबी सीट से समाजवादी पार्टी रिकॉर्ड वोटों के अंतर से जीत रही है. बता दें कि इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज कौशांबी सीट से सपा के प्रत्याशी हैं.

Voting Live: यूपी में 14 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.55% वोटिंग हुई

Voting Live: जालौन में दोपहर 1 बजे तक 39.52% वोटिंग हुई

जालौन लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 39.52% वोटिंग


 विधानसभा भोगनीपुर-   41.68 प्रतिशत 


 विधानसभा माधौगढ़- 37.93 प्रतिशत 


 विधानसभा कालपी- 39.5 प्रतिशत 


 विधानसभा उरई- 39.9 प्रतिशत 


 विधानसभा गरौठा- 38.91 प्रतिशत

Voting Live: कार्यार्ताओं को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार किया- सपा का दावा

वोटिंग के बीच सपा ने सोशल मीडिया के जरिए दावा किया है कि मोहनलालगंज लोकसभा की सिधौली विधानसभा में बूथ संख्या 13, मंगूपुर पर समाजवादी पार्टी के कई कार्यार्ताओं को पुलिस द्वारा जबरन गिरफ्तार किए जाने की सूचना.

Watch: राहुल गांधी ने मंदिर दर्शन के बाद किया बूथ निरीक्षण

Watch: वोटिंग के दौरान रायबरेली के हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे राहुल गांधी

Voting Live: लखनऊ DM ने की वोटिंग के दौरान की बुजुर्ग की मदद

लखनऊ में डीएम सूर्यपाल गंगवार ने मानवता दिखाते हुए बुजुर्ग की मदद की. डीएम ने खुद बुजुर्ग को वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ के अंतर तक ले जाते हुए नजर आए.

Voting Live: सुबह 11 बजे तक यूपी में 27.76% वोटिंग हुई

उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक 27.76% वोटिंग हो गई है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली पहुंच गए हैं.

Voting Live: फैजाबाद सीट पर सुबह 11 बजे तक 29% वोटिंग हुई

उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. वहीं राज्य की फैजाबाद सीट पर 11 बजे तक 29% वोटिंग हो गई है.

Voting Live: BJP की कथनी-करनी में कभी फर्क नहीं रहा- अपर्णा यादव

भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा, "मैं सभी से वोट करने की अपील करूंगी. मैं समझती हूं कि भाजपा की कथनी-करनी में कभी फर्क नहीं रहा है. प्रधानमंत्री का नारा सबका साथ सबका विकास का नारा तीसरी बार पूरा होते दिखेगा."

Voting Live: बड़ी संख्या में लोग वोट करने आ रहे हैं- हेमा मालिनी

मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कहा, "बड़ी संख्या में लोग वोट करने आ रहे हैं. 400 पार का नारा सफल होगा." इससे पहले उन्होंने मुंबई के एक बूथ पर वोट डाला.

Voting Live: मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. वोटिंग के दौरान यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने अपना वोट डाला है.

Live: पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है- DGP

उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "मैं सभी से अपील करूंगा कि वो अपना वोट दें और अधिक से अधिक वोट देकर अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव करें. पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है."

Voting Live: यूपी के DGP प्रशांत कुमार ने पत्नी के साथ डाला वोट

यूपी के DGP प्रशांत कुमार ने अपनी पत्नी और सेवानिवृत IAS अफसर श्रीमती डिंपल वर्मा के साथ वोट डाला है. गोमतीनगर के हुसडिया स्थित प्राथमिक विद्यालय राम आसरे पूर्वा पर उन्होंने वोट डाला है.

WATCH: यूपी के लखनऊ में क्या है सियासी माहौल ?

Watch: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपना वोट डाला

Live: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपने पूरे परिवार के साथ डाला वोट

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपने पूरे परिवार के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में वह लखनऊ मोंटेसरी स्कूल में वोट डालने पहुंचे.

Live: नरेश उत्तम पटेल ने डाला वोट, किया जीत का दावा

समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष फतेहपुर से उम्मीदवार नरेश उत्तम पटेल ने मतदान के बाद बड़ी जीत का दावा किया है. नरेश उत्तम ने ने ग्राम लहुरी सराय की बूथ संख्या 182 के मतदान केंद्र पर वोट डाला है.

Watch: वोट डालने पहुंचे बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी

Live: सुबह 9 बजे तक बांदा में सबसे ज्यादा और गोंडा में सबसे कम वोटिंग हुई

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत 14 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक इन सीटों पर कुल 12.89% मतदान हुआ है.


मोहनलालगंज: 13.86%
लखनऊ: 10.39%
रायबरेली: 13.60%
अमेठी: 13.45%
जालौन: 12.80%
झांसी: 14.26%
हमीरपुर: 13.61%
बांदा: 14.57%
फतेहपुर: 14.28%
कौशांबी: 10.49%
बाराबंकी: 12.73%
फैज़ाबाद: 14.00%
कैसरगंज: 13.4%
गोंडा: 9.55%

Live: यूपी में सुबह 9 बजे तक 12.89% वोटिंग हुई

उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इस दौरान सुबह 9 बजे तक राज्य में 12.89% वोटिंग हुई है. फैजाबाद सीट पर 14.38 फीसदी वोट पड़े हैं.

Live: मैंने राम के नाम पर वोट दिया- ब्रजेश पाठक की पत्नी

लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की पत्नी ने वोट डालने के बाद कहा, 'मैंने राम के नाम पर वोट दिया है.'

Live: सुबह 9 बजे तक फैजाबाद में 14.38 फीसदी वोटिंग

पांचवें चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. राज्य की फैजाबाद सीट पर सुबह 9 बजे तक 14.38 फीसदी वोटिंग हुई है.

Live: वोट डालने के लिए लाइन में लगीं स्मृति ईरानी

विधि विधान से पूजन के बाद अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी अपने घर से वोट डालने के लिए निकली हैं. वह बूथ पर वोट डालने के लिए लाइन में लगी हुई हैं.

Live: पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने डाला वोट

पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने लखनऊ में अपनी पत्नी के साथ जाकर वोट डाला है. लखनऊ सीट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह सांसद हैं और फिर से उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है.

Live: करण भूषण सिंह और प्रतीक भूषण सिंह ने डाला वोट

कैसरगंज से बीजेपी नेता करण भूषण सिंह और प्रतीक भूषण सिंह ने वोट डाल दिया है. पूर्व सांसद केतकी सिंह ने भी मतदान किया है. इस सीट पर मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह हैं.

Live: विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान जरूर करें- सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "चार चरणों में लोगों ने बड़े उत्साह से इस लोकतंत्र के महायज्ञ में भाग लिया है. मैं 5वें चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए, देश के भविष्य के लिए. मतदान जरूर करें."

Live: मैं सभी से अपील करूंगा कि देश के लिए मतदान करें- ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "5वें चरण के लिए मैं सभी से अपील करूंगा कि वे शत प्रतिशत मतदान करें और देश के लिए मतदान करें. इस बार 400 पार प्रचंड बहुमत के साथ होगा और ये देश की जनता ने मन बना लिया है.'

Live: आप भी मतदान कर अपने अधिकार का प्रयोग करें- सतीश चंद्र मिश्रा

बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने वोट डालने के बाद कहा है कि आज लखनऊ में अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पर जाकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेकर मतदान किया. आप भी मतदान कर अपने अधिकार का प्रयोग एवं कर्तव्य का निर्वहन करें.

Live: महापर्व में अपनी अहम भागीदारी निभाएं, आपका वोट देश का भविष्य तय करेगा- केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'मैं उत्तर प्रदेश सहित देश की सभी लोकसभाओं के समस्त मतदाताओं से आवाहन व अनुरोध करता हूँ कि आप अपने वोट की ताकत को पहचानें और मजबूत, सक्षम, समृद्ध, सामर्थ्यवान और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी अहम भागीदारी निभाएं. आपका एक बहुमूल्य वोट देश का भविष्य तय करेगा.'

Live: संविधान का दिया फर्ज निभाइए, वोट देने जरूर जाइए- अखिलेश यादव

पांचवें चरण की वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- 'संविधान का दिया फर्ज निभाइए, वोट देने जरूर जाइए. आपका वोट, आपका भविष्य.'

Live: यूपी की 14 सीटों पर 144 प्रत्याशी, कैसरगंज में सबसे कम उम्मीदवार

14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 131 पुरूष और 13 महिला प्रत्याशी हैं. इस चरण में सबसे अधिक 15 प्रत्याशी फतेहपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम चार प्रत्याशी कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं.

Live: 14 सीटों पर कुल दो करोड़ 71 लाख 36 हजार 363 वोटर्स

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि कुल दो करोड़ 71 लाख 36 हजार 363 मतदाता हैं, जिसमें एक करोड़ 44 लाख 5 हजार 97 पुरूष और एक करोड़ 27 लाख 30 हजार 186 महिला एवं 1,080 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

Live: लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी

पांचवें चरण के साथ राजधानी लखनऊ की विधानसभा सीट लखनऊ पूर्व पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. यह सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आशुतोष टंडन के निधन के कारण खाली हुई थी. यहां भाजपा ने ओपी श्रीवास्तव और कांग्रेस ने मुकेश चौहान को उम्मीदवार बनाया है.

Live: यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी

पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर सोमवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है. वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे. यूपी में पांचवें चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर है.

Live: पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी कर रहे मतदान- लल्लू सिंह

फैजाबाद लोकसभा सीट लल्लू सिंह ने कहा, "विकसित भारत, विकसित अयोध्या के लिए और पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए आज पूरे देश में सभी मतदान कर रहे हैं, बहुत विकास होना बाकी अभी तो अयोध्या का विकास शुरू हुआ है."

Live: BJP उम्मीदवार लल्लू सिंह ने डाला वोट

फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह ने अपना वोट डाला है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी से अवधेश प्रसाद उम्मीदवार हैं. 

Live: जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए- मायावती

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "मैंने मतदान कर दिया है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें. मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए."

Live: अपने मत का प्रयोग अवश्य करें- भूपेंद्र चौधरी

यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने वोटिंग के बीच सोशल मीडिया लिखा- मतदान आपका लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं अपितु कर्तव्य भी है. मताधिकार के प्रति जागरूक बने और अपने मत का प्रयोग अवश्य करें. पांचवें चरण का यह मतदान देश की उन्नति के लिए, आर्थिक प्रगति के लिए एवं विकसित भारत बनाने के लिए है. समस्त मतदाता पूरी प्रतिबद्धता के साथ अधिक से अधिक संख्या में मतदान प्रक्रिया में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें.

Live: लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं- सपा

पांचवें चरण की वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पहले मतदान, फ़िर जलपान. आज लोकतंत्र के महापर्व का पांचवा चरण है. सभी सम्मानित मतदाता भाइयों-बहनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं.'

Live: वोट डालने पहुंचीं मायावती

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती लखनऊ के एक बूथ पर वोट डालने पहुंच गई हैं. 

Live: रायबरेली सहित यूपी की 14 सीटों पर BJP के लिए दिख रहा एकतरफा समर्थन- केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "लोकसभा चुनाव के पहले चार चरण अद्भुत रहे हैं. बीजेपी के नजरिए से देखें तो हम 270 से ज्यादा सीटें जीत चुके हैं. चुनाव के पांचवें चरण में, मुझे विशेषकर रायबरेली सहित यूपी की 14 सीटों पर भाजपा के लिए एकतरफा समर्थन दिख रहा है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें. यह चुनाव ऐतिहासिक है.

Live: चिल्ड्रन एकेडमी वीआईपी गेस्ट हाउस के बूथ पर वोट डालेंगी मायावती

लखनऊ के चिल्ड्रन एकेडमी वीआईपी गेस्ट हाउस के पास बीएसपी चीफ मायावती वोट डालेंगी. वह सुबह करीब 7:30 बजे अपना वोट डालेंगी. यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

Live: रायबरेली के संशिक्षा क्रिएटिव स्कूल के बूथ पर मॉक पोलिंग शुरू

रायबरेली लोकसभा सीट के संशिक्षा क्रिएटिव स्कूल मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग शुरू हुई. इस सीट पर कांग्रेस के राहुल गांधी और बीजेपी से दिनेश प्रताप सिंह उम्मीदवार हैं. बीते चुनाव में सोनिया गांधी जीतकर सांसद पहुंची थीं.

Live: वोटिंग से पहले लखनऊ में मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के 14 सीट पर वोटिंग सुबह 7 बजे से होगी. वोटिंग से पहले लखनऊ लोकसभा सीट के एक बूथ पर मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी की गई है.

Live: विकसित भारत के संकल्प को साकार करेगा आपका वोट- सीएम योगी

पांचवें चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा- सम्मानित मतदाता बंधुओं, लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण है. मेरी अपील है कि आप सभी मतदान आवश्य करें. आपका अमूल्य वोट सशक्त-सुरक्षित भारत का आधार बनेगा और विकसित भारत के संकल्प को साकार करेगा. ध्यान रहे- पहले मतदान करें- फिर जलपान करें.

Live: 5वें चरण के तहत 14 सीटों पर वोटिंग आज

उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर 5वें चरण के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग होगी. इस चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोटिंग होगी.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election Phase 5 Polling Highlights: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में आज सोमवार (20 मई) को उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. इस चरण में सबसे हॉट सीट, लखनऊ अमेठी और रायबरेली की सीट हैं, जहां अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी, रायबरेली से राहुल गांधी और लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी मैदान में थे.


यूपी की जिन 14 सीटों पर चुनाव हुआ, उन सीटों में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबांकी, फेजाबाद, कैसरगंज और गोंडा सीट थी. यूपी की इन 14 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक रहा.


14 लोकसभा सीटों के साथ ही लखनऊ के लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. इसी सीट पर लोकसभा चुनाव के साथ ही उपचुनाव के लिए वोट डाले गए.


यूपी में 5वें चरण के लिए होने वाले मतदान को लेकर यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने कहा कि इस चरण में लगभग 2.71 करोड़ मतदाता 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान करेंगे, जिसमें 1.44 करोड़ पुरुष और 1.27 करोड़ महिला वोटर्स हैं. इसके लिए लगभग 28688 मतदान केंद्र हैं और हमने 4232 को महत्वपूर्ण श्रेणी में चिह्नित किया है.


नवदीप रिनवा ने कहा कि हमने लगभग 50% मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है. हमारे पास ECI द्वारा नियुक्त 14 सामान्य पर्यवेक्षक, 9 पुलिस पर्यवेक्षक, 15 व्यय पर्यवेक्षक, 3 विशेष पर्यवेक्षक हैं. 2416 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 327 जोनल मजिस्ट्रेट और लगभग 550 स्टेटिक मजिस्ट्रेट हैं. इसके लिए पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है और सभी महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों पर नजर है. हमें पूरा विश्वास है कि जैसे उत्तर प्रदेश में पहले 4 चरणों में निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव हुए पांचवें चरण में भी इसी प्रकार से वोटिंग होगी.


UP Lok Sabha Election 2024: 'अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे', गाजीपुर की धरती पर अंसारी परिवार पर सीएम मोहन यादव का निशाना

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.