Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के रण से यूपी में लोकसभा चुनाव का संदेश दे गए पीएम मोदी, विपक्षियों में मची खलबली
UP Politics: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर और अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी का ध्यान मथुरा के ब्रज पर केंद्रित है.
PM Modi Mathura Visit: उत्तर प्रदेश कई मायनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए काफी अहमियत रखता है. वाराणसी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर और अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण के साथ ही अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नजर ब्रज के विकास पर है. ऐसा ही नजारा राजस्थान के विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की जनसभा में देखने को मिला. जिस दौरान भरतपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को साधने की पूरी कोशिश की है.
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के ब्रज का विकास अब तेजी से किया जाएगा. राजस्थान में दिए गए पीएम मोदी के संबोधन से साफ है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए काशी में बाबा विश्वनाथ का भव्य धाम और अयोध्या में राम मंदिर के बाद बीजेपी मथुरा के ब्रज को अपना मुद्दा बना सकती है. जिसके चलते अब काशी, अयोध्या के बाद कान्हा का ब्रज तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ता नजर आएगा. वहीं दूसरी ओर उन्होंने यह भी बताया कि वह 23 नवंबर को मथुरा में मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव के मौके पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं.
मथुरा पर बीजेपी की नजर
इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि अब बीजेपी आगामी चुनाव में कृष्ण की नगरी मथुरा और ब्रज को अपना मुद्दा बना सकती है. दरअसल एक ओर जहां राम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का काम तेजी से किया जा रहा है. वहीं काशी में बाबा विश्वनाथ कॉरीडोर का काम बीजेपी सरकार बनने के बाद पूरा हुआ है. ऐसे में मथुरा में कृष्ण जन्मभूमी का मुद्दा भी उठने लगा है. जिसे लेकर बीजेपी सरकार की ओर से कदम भी उठाए गए हैं और मथुरा, वृंदावन, बरसाना, राधाकुंड, गोकुल और गोवर्धन को तीर्थ क्षेत्र घोषित किया है.
मथुरा के विकास पर ध्यान दे रही सरकार
इसके अलावा इन तीर्थक्षेत्रों में हेलीकाप्टर से यात्रा की भी सुविधा शुरू होने की तैयारी हो रही है. दूसरी ओर इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यमुना में क्रूज चलाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है. सरकार ने ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग पर ध्यान केंद्रित किया है और इसे राजमार्ग का दर्जा दिए जाने के साथ ही इसके चौड़ीकरण का फैसला किया है.
यह भी पढ़ेंः
Unnao News: उन्नाव में दर्दनाक हादसा, घर में रखे पंखे में आया करंट, एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत