Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, फरवरी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन जनसभाएं उत्तराखंड में कर सकते हैं. बीजेपी प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों में जुट गई है. केंद्रीय नेतृत्व से पीएम मोदी की पांच जनसभाएं कराने की मांग की गई थी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए अभी जगह और समय तय नहीं है, लेकिन पांचों लोकसभा सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा का प्रस्ताव है.


लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत का बीजेपी ने रखा लक्ष्य


सूत्रों के मुताबिक फरवरी महीने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन जनसभाएं उत्तराखंड में हो सकती हैं. इसके अलावा एक दर्जन जनसभाओं का रोडमैप अलग से तैयार हो रहा है. केंद्रीय नेताओं की जनसभाएं भी शामिल हैं. गृह मंत्री से लेकर रक्षा मंत्री तक की जनसभाएं उत्तराखंड में हो सकती हैं. बीजेपी प्रदेश में आचार संहिता लागू होने से पहले राजनाथ सिंह, अमित शाह सहित कई केंद्रीय नेताओं की जनसभाएं कराना चाहती है. केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद जगह और तारीख तय की जाएगी.


पीएम मोदी की फरवरी तक तीन जनसभाएं प्रस्तावित


बीजेपी की रणनीति लोकसभा चुनाव के लिए ज्यादा से ज्यादा केंद्रीय नेतृत्व की जनसभाएं कराकर माहौल को भुनाने की है. जनसभाओं के लिए अभी से रोडमैप तैयार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुमाऊं और गढ़वाल में जनसभाओं को कराने की योजना बनाई जा रही है. बीजेपी लोकसभा का चुनाव बड़े वोटों के अंतर से जीतनेे की कोशिश में है. चुनावी माहौल बनाने के लिए केंद्रीय नेताओं की रैलियां और जनसभाएं कराई जाएंगी. जनसभाओं के लिए बीजेपी को केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. 


Ram Mandir Inauguration: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, स्कूल रहेंगे बंद, 22 जनवरी को ड्राई-डे