UP Politics: टिफिन मीटिंग में कार्यकर्ताओं से वर्चुअली जुड़ेंगे पीएम मोदी, पार्टी पदाधिकारियों को देंगे जीत का मंत्र
Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्च के तीसरे हफ्ते काशी के पार्टी कार्यकर्ताओं से वर्चुअली जुड़ेंगे. जिसमें पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. वाराणसी के 650 से अधिक पोलिंग स्टेशन पर आयोजित होगी.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर मिशन 400 प्लस के लिए काम कर रहीं हैं. इसी क्रम में काशी क्षेत्र के बीजेपी पदाधिकारीयों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मार्च के तीसरे सप्ताह में टिफिन बैठक (Tiffin Meeting) के माध्यम से वर्चुअली जुड़ेंगे. यह कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमें पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. इस बैठक में प्रमुख तौर पर काशी क्षेत्र में आने वाली सीटों को लेकर चर्चा होगी जिसमें काशी क्षेत्र के पदाधिकारी प्रधानमंत्री मोदी से वर्चुअली जुड़ेंगे.
दिलीप पटेल ने एबीपी लाइव को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का हम कार्यकर्ताओं को निरंतर मार्गदर्शन मिलता है. काशी से वो तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं और यह हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य की बात है. इस बार हमारा संकल्प है कि उन्हें पूरे देश में सबसे बड़ी जीत दिलाकर देश का प्रधानमंत्री बनाएं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 मार्च या उसके बाद की किसी भी तिथि को टिफिन बैठक के माध्यम से काशी क्षेत्र के पदाधिकारीयों के साथ वर्चुअली जुड़ेंगे. चुनाव दृष्टिकोण से भी यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री मोदी का बेहद व्यस्त कार्यक्रम है. ऐसे में 17 मार्च को यह बैठक प्रस्तावित है लेकिन यह कार्यक्रम आगे भी तय किया जा सकता है. कार्यक्रम सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 तक वाराणसी के लोकसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा.
650 से अधिक पोलिंग स्टेशन पर होगी बैठक
मार्च के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित टिफिन बैठक में प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली काशी क्षेत्र के अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, बूथ समिति के अन्य सदस्य, जिला, क्षेत्र व प्रदेश-राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. यह टिफिन बैठक वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के 650 से अधिक पोलिंग स्टेशन पर आयोजित होगी. इसमें सीधे तौर पर काशी क्षेत्र में आने वाली सीटों को लेकर चर्चा शामिल होगी. भारतीय जनता पार्टी इन सीटों पर जीत को लेकर तों तैयारी कर रही है बल्कि उसका सीधा फोकस है कि इन सीटों पर पिछले वर्षों के परिणाम की तुलना में अधिक मतों से जीत प्राप्त किया जाए. ऐसे में यह देखना होगा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए जीत का क्या मंत्र दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: मोदी सरकार के फैसले पर RLD ने दी पहली प्रतिक्रिया, गृह मंत्री की पोस्ट शेयर कर कही ये बात