Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में पीएम मोदी के दौरे से पहले गरमाई सियासत, कांग्रेस ने पूछे कई सवाल
Uttarakhand News: पीएम नरेंद्र मोदी दो अप्रैल को उत्तराखंड उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में चुनावी रैली करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने पीएम मोदी से कुछ सवाल किए है.
Uttarakhand Lok Sabha Chunav 2024: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में पीएम नरेंद्र मोदी की कल (2 अप्रैल) को विशाल जनसभा होनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी तैयारियों में लगी हुई है तो वही कांग्रेस ने भी पीएम मोदी की होने वाली रैली को लेकर कहा है कि पीएम उत्तराखंड आएं उनका स्वागत है, लेकिन उत्तराखंड की जनता के कुछ सवाल है जिनके जवाब मोदी जी को देने चाहिए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने पीएम मोदी से कुछ सवाल किए है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सवाल किए है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी को उत्तराखंड की जनता के स्वालों के जवाब देने चाहिये. पीएम मोदी से उत्तराखंड को लेकर कई सवालों के जवाब देने की कि है मांग कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पीएम मोदी से पूछा है को अंकिता भंडारी हत्याकांड,में अभी तक वीआईपी का नाम उजागर करने में आप की सरकार नाकाम क्यों साबित हुई है?
दो अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि, दारनाथ में लगे 230 किलो सोने की चोरी का आज तक कोई खुलासा नहीं हुआ. आखिर वो सोना गया कहा न कोई जानकारी है न कोई पूछताछ. आखिर लोगो की आस्था से खिलवाड़ किसने किया इस सवाल का जवाब कब मिलेगा. उत्तराखंड में भर्ती पेपर लीक, अग्निवीर योजना पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अप्रैल को उत्तराखंड के रुद्रपुर में चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करने वाले हैं. एक बीजेपी पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारी में जुटी हुई है तो वहीं कांग्रेस ने भी सरकार को घेरने को तैयारी कर ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली इस रैली को लेकर कांग्रेस ने अभी से सवालों की बौछार कर दी हैं प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बीजेपी और पीएम से कुछ सवाल किए है जिनके जवाब कांग्रेस चाहती है. वहीं बीजेपी ने इस विषय पर अभी कुछ भी नही कहा है लेकिन करण माहरा के सवालों के जवाब बीजेपी कब देगी ये देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: उत्तराखंड में अप्रैल के पहले सप्ताह ही तेवर दिखाएगी गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट