UP Lok Sabha Election 2024: पोलिंग बूथ पर वीडियो रिकॉर्ड करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने FIR की दर्ज
UP Lok Sabha Election 2024 Phase 4: औरैया में मतदान के दौरान अछल्दा मंडल अध्यक्ष राजवर्धन ने बूथ के अंदर फोन लेकर चला गया. उसने वोट डालते समय वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया.

Auraiya Polling Booth Viral Video: औरैया जिले मे 13 मई को चौथे चरण मे मतदान हुआ, जहां बूथ के अंदर वोट डालते हुए अभद्र इशारा करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया हे. पुलिस प्रशासन और मतदान कर्मियों की लापरवाही भी इस वायरल हुए वीडियो के बाद सामने आई है, जहां अछल्दा मंडल अध्यक्ष राजवर्धन ने वोट डालते हुए EVM मशीन के साथ वोट डालने से पहले वीडियो बनाया और इसे वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं बूथ के अंदर मोबाइल वर्जित होने के बावजूद भी वोट डालते हुए वीडियो बनाकर वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने की कार्रवाई भी की. अछल्दा थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला बातया जा रहा है, जहां 13 मई को हुए जनपद मे मतदान के दौरान चुनाव आयोग और प्रशासन के शख्त हिदायत के बाद भी मतदान केंद्रों के अंदर फोन ले कर लोग गए और वोट डालते वीडियो बनाया, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते औरैया जनपद में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसपर पुलिस ने कार्रवाई भी की है.
बूथ के अंदर फोन से बनाया वीडियो
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जहां प्रत्येक बूथ पर भारी पुलिस बल तैनात था और मतदान केंद्र के अंदर मतदानकर्मी इसके बावजूद भी अछल्दा मंडल अध्यक्ष राजवर्धन ने वोट डालते हुए ईवीएम मशीन के साथ अभद्र इशारे के साथ वीडियो बनाया. वह भी बूथ के अंदर मोबाइल वर्जित होने के बावजूद, जिसके बाद वोट डालते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया.
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई
इस वायरल वीडियो के बाद क्षेत्राधिकारी बिधूना ने जानकारी देते बताया कि मतदान के दौरान अछल्दा मंडल अध्यक्ष राजवर्धन सिंह गौर निवासी नहर बाजार कस्बा अछल्दा जनपद औरैया का रहने वाला है. लोकसभा 41 इटावा के मतदान केंद्र आदर्श इंटर कालेज बूथ संख्या 288 पर ईवीएम से मतदान करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है.
ये भी पढ़ें: अमेठी में मतदान खत्म, किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी के खिलाफ कर दिया बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

