UP Lok Sabha Chunav 2024: देश में आम चुनाव पांचवें चरण में पहुंच चुका है. देश की राष्ट्रीय पार्टियों के नेता अब चुनाव साधने की कवायद में जुट गए हैं. बड़े नेताओं के साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी अब चुनावी रण में उतर चुके हैं. पश्चिमी यूपी के बाद अब पूर्वी यूपी में भी बड़े नेताओं की जनसभा और रोड शो हो रहे हैं. इस चुनावी रण में भाजपा से लेकर गठबंधन तक के बड़े नेताओं के साथ बसपा सुप्रीमो मायावती भी उतर चुकी हैं.


भीषण गर्मी में जहां पर 42 से 45 डिग्री के रडार को पार कर गया है. वहीं पांच में चरण के चुनाव के समय सरगर्मियां भी तेज हो गई है. चुनावी बाजार अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वी उत्तर प्रदेश की और बह चली है. कई बड़े नेताओं की रैलियां गोरखपुर बस्ती मंडल में प्रस्तावित है. कुछ बड़े नेता वोटरों को साधने की कोशिश कर चुके हैं. तो कुछ छठे चरण के चुनाव के पहले सियासी हवा को और गर्म करने के लिए जनसभा और रोड शो करने आ रहे हैं. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही कई केंद्रीय और कैबिनेट मिनिस्टर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं.


पूर्वी यूपी की सीटों में नेताओं ने झोंकी ताकत
पांचवें चरण के चुनाव के बाद अब पूर्वी यूपी में सियासी हवा तेजी से गर्म होने वाली है. कुछ दिन पूर्व गठबंधन से महाराजगंज और बांसगांव से कांग्रेस प्रत्याशी सदर प्रसाद के समर्थन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की दमदार रैली हो चुकी है. इस कड़ी में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और स्वतंत्र देव सिंह ने गोरखपुर और आसपास के जिलों में ताबड़तोड़ रैलियां की हैं. 15 मई को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने डुमरियागंज, संतकबीरनगर और बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ रैलियां की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 17 मई को सलेमपुर और देवरिया में जनसभा को संबोधित किया. कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने 18 मई को कुशीनगर के कसया में सांसद विजय दुबे के पक्ष में सभा को संबोधित किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 18 मई को बस्ती जिले के हरैया में जनसभा को संबोधित किया.


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 19 मई को बलिया के बैरिया में दुबे छपरा इंटर कॉलेज के प्रांगण में जनसभा को संबोधित किया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र के खजनी में भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर प्रवीण निषाद के पक्ष में 19 मई को रैली की. आगामी 21 में को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव महाराजगंज के नौतनवा केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री पंकज चौधरी और कुशीनगर के पडरौना में उदित नारायण डिग्री कॉलेज मैदान में भाजपा सांसद विजय दुबे के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे.


22 मई को बस्ती में पीएम मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बस्ती जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक में जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 मई को कुशीनगर के किसान इंटर कॉलेज सखोपार में भाजपा सांसद विजय दुबे के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह 23 मई को सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और प्रतापगढ़ में लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.


बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती 25 मई को गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी. इसी क्रम में 27 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो देवरिया और महाराजगंज में संभावित है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पूर्वी यूपी के गोरखपुर और आसपास के जिलों में ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो करेंगे. गोरखपुर में 29 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो प्रस्तावित है. गोरखपुर में अमित गृह मंत्री अमित शाह का भाजपा सांसद रवि किशन के पक्ष में रोड शो भी हो सकता है. हालांकि अभी उनका कोई शेड्यूल नहीं आया है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चुनाव में वोटिंग करने कनाडा से लखनऊ आईं पूर्व मेयर की पौत्री, कहा- 'भाग्यशाली हूं'