Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ने की मांग को लेकर एक कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया है. कांग्रेस कार्यकर्ता का कहना है कि अमेठी गांधी परिवार की कर्मभूमि है, इसलिए प्रियंका गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ना चाहिए और जब तक उसे प्रियंका गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने का आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक वो धरने पर बैठा रहेगा.


बता दें कि अगले साल 2023 में लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में कांग्रेस के कई बड़े नेता दावा कर चुके हैं कि राहुल गांधी एक बार फिर अपनी परंपरागत सीट अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि राहुल अगर चुनाव नहीं लड़ते तो प्रियंका गांधी यहां से चुनाव लड़ेंगी. अभी कुछ दिन पहले यूपी कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय राय ने कहा था कि प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी से चुनाव लड़ें. इसी बात को लेकर अमेठी में एक कांग्रेस कार्यकर्ता अजय विक्रम सिंह उर्फ सोनू सिंह अमेठी कांग्रेस कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया है.


अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता का कहना है कि अमेठी गांधी परिवार की परंपरागत सीट है और अभी हाल ही में पता चला कि प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ने जा रही है लेकिन उन्हें अमेठी से चुनाव लड़ना चाहिए. जब तक प्रियंका गांधी द्वारा अमेठी से चुनाव लड़ने का आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक वो अनिश्चित कालीन धरने पर बैठा रहेगा.


अमेठी लोकसभा सीट पर इस समय बीजेपी का कब्जा है और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. वहीं इस सीट पर तीसरे नंबर पर एक निर्दलीय प्रत्याशी रहे थे. बता दें कि 2019 के चुनाव से पहले अमेठी पर बीजेपी को एक बार और साल 1998 में जीत मिली थी. इसके अलावा इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा था और गांधी परिवार ने इस सीट पर अधिक चुनाव लड़ा है. इस सीट पर, पूर्व पीएम राजीव गांधी, संजय गांधी, सोनिया गांधी और राहुल चुनाव लड़कर जीते हैं.


Agra Air Pollution: आगरा में वायु प्रदूषण का असर, ताजमहल धुंध की चादर में खोया, दीदार को तरसे टूरिस्‍ट