Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए कांग्रेस ने यूपी में अपनी तैयारी तेज कर दी है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की तर्ज पर कांग्रेस (Congress) जल्द ही यूपी में परिवर्तन यात्रा की तैयारी कर रही है. कांग्रेस की इस परिवर्तन यात्रा में खुद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) शामिल हो सकती है. माना जा रहा है कि इसके जरिए प्रियंका एक बार फिर से यूपी में कांग्रेस की कमान संभालते हुए एक्टिव नजर आ सकती हैं.
कांग्रेस की ये परिवर्तन यात्रा 20 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. ये पदयात्रा प्रदेश नौ जिलों से होकर गुजरेगी. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता जमीन स्तर पर लोगों को कांग्रेस के साथ जोड़ने की कोशिश करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने पर काम किया जाएगा. इस पदयात्रा के लिए 25 दिनों का कार्यक्रम तैयार किया गया है.
सहारनपुर से शुरू होगी पदयात्रा
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत 20 दिसंबर से सहारनपुर के गंगोह से होगी, जहां से ये यात्रा बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद होते हुए सीतापुर पहुंचेगी. इसी के साथ काग्रेस अपना स्थापना दिवस भी जनता के बीच ही मनाएगी. इस दौरान प्रदेश के तमाम हिस्सों से बड़े स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है.
पिछले दिनों लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी, जिसमें यूपी में कांग्रेस के संगठन को मजबूत बनाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर परिवर्तन पदयात्रा निकालने का सुझाव दिया गया था, पार्टी के तमाम अधिकारियों ने इस पर अपनी सहमति जताई थी, जिसके बाद आगामी चुनाव को देखते हुए इसे बेहद अहम माना जा रहा है.
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव हैं और यूपी की प्रभारी भी हैं. पिछले साल हुए यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार की कमान उन्ही के हाथों में थी. प्रियंका गांधी ने इन चुनावों में जमकर प्रचार किया था, हालांकि पार्टी को इसका ज्यादा फायदा नहीं हुआ और कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी. यूपी में कांग्रेस की स्थिति काफी कमजोर हैं. यहां कांग्रेस के दो विधायक और रायबरेली से एक सांसद वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी में बीजेपी की स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.