Lok Sabha Election 2024: मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल का विरोध, मुर्दाबाद और वापस जाओ के लगे नारे
Protest Against Arun Govil: मेरठ के पल्लवपुरम इलाके में जिस वक्त लोगों ने हंगामा करके बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल का रथ रोका और मुर्दाबाद और वापिस जाओ वापिस जाओ के नारे लगाए तो अरुण गोविल असहज हो गए.
![Lok Sabha Election 2024: मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल का विरोध, मुर्दाबाद और वापस जाओ के लगे नारे Lok Sabha Election 2024 Protest Against BJP Candidate Arun Govil in Meerut Slogans of Murdabad and Go back ANN Lok Sabha Election 2024: मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल का विरोध, मुर्दाबाद और वापस जाओ के लगे नारे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/06/7b4bde1666bad2bb02841ef6908167051712419351270487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Election 2024: मेरठ में रोड शो निकाल रहे बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल 'राम' का विरोध किया है. इतना ही नहीं मुर्दाबाद के नारे भी खूब लगे और जिस प्रचार रथ पर सवार होकर अरुण गोविल जा रहे थे उसे लोगों ने घेर लिया और जबरन रथ को रोक लिया. चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लेकर लोग रथ के आगे अड गए. लोगों ने खूब हंगामा किया और चुनाव बहिष्कार के पोस्टर भी चस्पा कर दिए.
पल्लवपुरम इलाके में जनसंपर्क अभियान में मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल जनसंपर्क अभियान में पहुंचे थे. जैसे ही उनका काफिला आगे बढ़ा वैसे ही चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लेकर इलाके के लोग सामने आ गए. इनमें महिलाएं भी शामिल थीं. अरुण गोविल के प्रचार रथ के आगे भीड़ आ गई और खूब हंगामा भी हुआ. मुर्दाबाद के नारे लगे और अरुण गोविल वापस जाओ-वापस जाओ के भी खूब नारे लगे.
वहीं कैंट विधायक अमित अग्रवाल मुर्दाबाद के खूब नारे लगे. गुस्साएं लोगों को प्रचार रथ पर मौजूद एमएलए अमित अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज समझाते रहे लेकिन लोग नहीं माने. महिलाएं चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लेकर प्रचार रथ के आगे आईं और गुस्साए लोगों ने प्रचार रथ पर चढ़ने का भी प्रयास किया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हंगामा और नारेबाजी कर रहे लोगों को खूब समझाया लेकिन वो नहीं माने. काफी मशक्कत करने के बाद जैसे-तैसे लोगों को हटाया गया और प्रचार रथ को आगे भेजा गया.
खामोश खड़े रहे अरुण गोविल असहज आए नजर
पल्लवपुरम इलाके में जिस वक्त लोगों ने हंगामा करके बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल का रथ रोका और मुर्दाबाद और वापिस जाओ वापिस जाओ के नारे लगाए तो अरुण गोविल असहज हो गए. वो काफी देर तक खामोश खड़े रहे और हंगामा करते लोगों को देखते रहे. उन्हे समझ नहीं आ रहा था कि ये क्या हो रहा है, ऐसे विरोध की उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी.
दीवार का मुद्दा बना रोड शो में रोड़ा
मेरठ के पल्लवपुरम इलाके में एक बिल्डर पर जबरन दीवार तोड़कर रास्ता बनाने आरोप लगाया जा रहा है. इसको लेकर एक महीने से धरना चल रहा है. बिल्डर की दबंगई का सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी विरोध कर रही है. वीरेंद्र त्यागी, कारण सिंह वर्मा, सीमा, अंजू ने बताया कि जन प्रतिनिधियों से भी बात की गई अधिकारियों से भी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. इसी से हम नाराज हैं और लोकसभा चुनाव बहिष्कार के जगह जगह पोस्टर लगाने शुरू कर दिए. जब हमें पता चला कि आज बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल का रोड शो है तो वो विरोध करने चले आए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)