UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में प्रत्याशियों पर मंथन जारी है. इस बीच सूत्रों ने दावा किया है कि अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर गांधी परिवार के सदस्यों - क्रमशः राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. अब इन दोनों सीट पर उम्मीदवारों की चर्चा जारी है. अगर ऐसा हुआ तो बीते ढाई दशक में दोनों सीटों पर कांग्रेस एक बार फिर इतिहास दोहराएगी. 


साल 1998 में आखिरी बार गांधी परिवार से बाहर के किसी नेता अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. साल 1998 के लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर कैप्टन सतीश शर्मा ने चुनाव लड़ा था और हार गए थे. उन्हें बीजेपी के संजय सिंह ने मात दी थी. साल 1999 से फिर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने अमेठी की कमान संभाली और वह 2004 तक सांसद रहीं. इसके बाद साल 2004 से 2019 तक राहुल गांधी इस लोकसभा सीट पर सांसद रहे. हालांकि साल 2019 में वह स्मृति ईरानी के हाथों चुनाव हार गए. 


Badaun Double Murder: बदायूं डबल मर्डर मामले में चश्मदीद ने बताया 'सच', किया बड़ा दावा


रायबरेली सीट पर क्या हुआ था?
वहीं रायबरेली सीट की बात करें तो वहां भी साल 1999 के चुनाव में आखिरी बार गांधी परिवार से बाहर किसी नेता ने इलेक्शन लड़ा था. साल 1999 की बात करें उस साल सतीश शर्मा रायबरेली से इलेक्शन लड़े और जीत दर्ज की. उसके बाद साल 2004 से साल 2024 तक सोनिया गांधी इस सीट पर सांसद रहीं. हालांकि बीते महीने वह राजस्थान से राज्यसभा चलीं गईं.


अब अमेठी और रायबरेली से रेस में ये नाम
सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस ने अमेठी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के मुकाबले कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को उतारने का मन बना लिया था हालांकि उन्होंने कथित तौर पर मना कर दिया है. अब माना जा रहा है कि कांग्रेस अमेठी लोकसभा सीट पर यूपी विधानसभा में विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा के नाम पर विचार कर रही है. दावा है कि आराधना मिश्रा का नाम रायबरेली से भी चल रहा है.


सूत्रों के मुताबिक यूपी कांग्रेस के नेता और यूपी विधान परिषद के पूर्व सदस्य दीपक सिंह और विधानसभा उम्मीदवार विजय पासी का नाम भी अमेठी सीट के लिए रेस में है.  यूपी कांग्रेस के मुताबिक रायबरेली से स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनाव लड़ा सकती है. हालांकि दोनों सीटों पर अब तक अंतिम फैसला नहीं हुआ है. (जैनेंद्र कुमार के इनपुट के साथ)