Bharat Jodo Nyay Yatra: उत्तर प्रदेश में 11 दिनों तक रहने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा की सफलता के लिए कांग्रेस पार्टी ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश में चंदौली में प्रवेश करने वाली ये यात्रा चंदौली से शुरू होकर वाराणसी, मिर्जापुर होते हुए आगे रायबरेली, अमेठी होते हुए लखनऊ के रास्ते आगे बढ़ेगी.


राहुल गांधी की यह भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में 20 जिलों से होते हुए 25 लोकसभा क्षेत्र से होते हुए आगे बढ़ेगी. इस यात्रा में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने अलग-अलग बैठक कर कर जिलेवार और लोकसभावार कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने और लोगों को यात्रा से जोड़ने के लिए रणनीति बनाई है.


इस यात्रा के दौरान हर वर्ग से लोगों को जोड़ने की है तैयारी. कांग्रेस पार्टी के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने कार्यकर्ताओं के संग बैठक कर युवाओं , महिलाओं, सैनिकों बेरोजगार युवाओं समेत अन्य अलग-अलग वर्गों के लोगों को अलग-अलग जगह पर राहुल गांधी से मुलाकात कराने और इस यात्रा में जोड़ने की तैयारी की है. वहीं इस यात्रा में हर जिले में अलग-अलग जगह पर स्वागत के लिए भी विशेष रूपरेखा तैयार की जा रही है.


इस यात्रा के माध्यम से जिन 25 लोकसभा सीटों को फोकस किया जा रहा है उनमें सभी 18 मंडलों से लगभग  एक सीट पर कांग्रेस पार्टी की लड़ने की तैयारी है.  इस यात्रा के माध्यम से ही कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उनको बूथ स्तर तर एक्टिव करने और जन सरोकार के मुद्दों को खुद से जोड़ने के लिए यात्रा निकाल रही है. राहुल गांधी इस यात्रा में अलग-अलग जगह पर लोगों से संवाद करते हुए भी दिखाई देंगे.


Uttarakhand News: हल्द्वानी में अवैध मस्जिद और मजार ध्वस्त करने पर बवाल, भीड़ ने की पत्थरबाजी, घटना के बाद आगजनी