Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव ने खूब बहाया पसीना, अब तक की 67 रैलियां, इनका मिला साथ
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को चुनाव जिताने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव खूब पसीना बहा रहे हैं. अखिलेश यादव अबतक 67 रैलियां कर चुके हैं.
UP Lok Sabha Chunav 2024: आज यानी 25 मई को छठवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इसके बाद 1 जून को सातवें और आखिरी चरण में मतदान होना है. सातवें चरण में वाराणसी लोकसभा पर भी मतदान होना है. वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इस लिहाज से वाराणसी सीट बेहद अहम मानी जा रही है. यहां इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय चुनाव मैदान में हैं. वहीं इंडिया गठबंधन प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव में जिताने के लिए सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खूब पसीना बहा रहे हैं. हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी उनका खूब साथ दिया है.
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव में इंडिया प्रत्याशियों को जिताने और साइकिल की रफ्तार बढ़ाने के लिए सपा अब तक की 67 रैलियां कर चुके हैं. उन्होंने 12 अप्रैल को पीलीभीत से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी. अखिलेश यादव ने मैनपुरी, कन्नौज व लखनऊ में रोड शो भी किया है. अब अखिलेश शनिवार से सातवें व अंतिम चरण की 13 सीटों के प्रचार में जुटेंगे.
अखिलेश यादव आज देवरिया और गोरखपुर में करेंगे प्रचार
उत्तर प्रदेश समेत देश भर में पांच चरणों की चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. 25 मई को छठवें चरण में आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है. इनमें उत्तर प्रदेश राज्य की 14 लोकसभा सीटें शामिल है. सातवें चरण में 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान एक जून को होगा. सातवें चरण में यूपी की जिन 13 सीटों पर वोटिंग होनी हैं. उनमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली , वाराणसी, मिर्जापुर, और राबर्ट्सगंज सीट शामिल हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 25 मई शनिवार को सातवें चरण की देवरिया व गोरखपुर संसदीय सीट में प्रचार करेंगे. अखिलेश दोपहर 12:40 बजे आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कालेज पथरदेवा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया में कांग्रेस के प्रत्याशी अखिलेश सिंह को जिताने के लिए वोट मांगेंगे. इसके बाद दोपहर 1.50 बजे रामगढ़ ताल गोरखपुर में सपा प्रत्याशी काजल निशाद के समर्थन में जनसभा करेंगे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में एक हफ्ते रहेगा राजनीति के धुरंधरों का डेरा, ये दिग्गज करेंगे चुनाव प्रचार