UP Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस नेता राज बब्बर ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर तीखा जुबानी हमला किया है. उनकी यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब बीते दिनों किशोर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सलाह दी थी कि अगर इस बार भी पार्टी हार जाए तो वह दल से अलग हो जाएं. राज बब्बर ने प्रशांत किशोर की इस सलाह पर सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ मैंने काम किया है और जानता हूँ कि पीके बिना पारिश्रमिक के मशवरा तो देते नहीं. फिर राहुल गांधी पर बिन मांगे मशवरे की पेमेंट कहीं से तो हो रही होगी.
प्रशांत किशोर ने सुझाव दिया था कि अगर कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं मिलते हैं तो राहुल गांधी को अपने कदम पीछे खींचने पर विचार करना चाहिए. किशोर ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि गांधी, सभी व्यावहारिक उद्देश्यों के लिए, अपनी पार्टी चला रहे हैं और पिछले 10 वर्ष में अपेक्षित परिणाम नहीं देने के बावजूद वह न तो रास्ते से हट रहे हैं और न ही किसी और को आगे आने दे रहे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में जाहिर तौर पर राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा था, 'आपकी लड़ाई उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में है लेकिन आप मणिपुर और मेघालय का दौरा कर रहे हैं, तो फिर आपको सफलता कैसे मिलेगी.'
साल 2019 में स्मृति ईरानी के हाथों हार के बाद राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की अनिच्छा के बारे में पूछे जाने पर किशोर ने कहा कि विपक्षी पार्टी सिर्फ केरल जीतकर देश नहीं जीत सकती.
उन्होंने कहा, 'अगर आप उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में नहीं जीते तो वायनाड से जीतने से कोई फायदा नहीं. रणनीतिक रूप से, मैं कह सकता हूं कि उस स्थान (अमेठी) को छोड़ देने से केवल गलत संदेश जाएगा.'