UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर सियासी गर्मी तेज हो गई है.12 मई को भारतीय जनता पार्टी की एक बड़ी जनसभा होने जा रही है. माना जा रहा है कि इस जनसभा में कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह भी शामिल हो सकते हैं. इस सीट को राजा भैया का गढ़ माना जाता है.
प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है. ऐसे में अब इस सीट पर सियासत तेज होती जा रही है. भाजपा ने यहां से सांसद विनोद सोनकर को उम्मीदवार बनाया है. जिसे देखते हुए भाजपा रविवार को यहां पर विशाल जनसभा करने जा रही है. ये जनसभा हीरागंज के माँ नायर देवी धाम परिसर में होगी. जिसकी तैयारियां बड़े जोरों शोरों से चल रही हैं.
बीजेपी के मंच पर दिखेंगे राजा भैया
खबरों के मुताबिक़ बीजेपी की इस विशाल जनसभा में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. रविवार को बीजेपी के इस मंच पर राजा भैया भी दिखाई देंगे. राजा भैया भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ पार्टी के समर्थन में वोट करने की अपील करते दिखाई देंगे. इसके लिए बीजेपी की ओर से बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है.
राजा भैया इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सार्वजनिक तौर पर वोट देने के अपील करेंगे. इससे पहले हाल ही में बेंगलुरू में राजा भैया की अमित शाह से मुलाकात भी हो चुकी है. ऐसे में सभी की नजरें कल होने वाली जनसभा पर टिकी हुई है. बड़ी बात ये है कि बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर और राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के बीच छत्तीस का आंकड़ा है जो जगजाहिर है.
पिछले कुछ समय से राजा भैया और भारतीय जनता पार्टी के बीच नजदीकी साफ देखी जा सकती है. राजा भैया अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल हुए थे. यहीं नहीं वो अक्सर सीएम योगी और पीएम मोदी सरकार की नीतियों की खुलकर तारीफ भी कर चुके हैं. यूपी में हाल में राज्यसभा की दस सीटों पर हुए चुनाव में भी उनकी पार्टी ने भाजपा के समर्थन में वोट किया था.