UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अभी तारीखों का ऐलान होना बाकी है लेकिन सत्ता की सीढ़ी कहे जाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश में सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही हैं. रामपुर में भी लोकसभा चुनाव की सरगरमियां बढ़ गई हैं. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी सांसद घनश्याम सिंह लोधी के एक बयान से सियासी गलियारों में हलचलें बढ़ गई हैं. उन्होंने कहा है कि रामपुर संसदीय क्षेत्र में उनके अलावा कोई मैदान में नहीं है.
रामपुर के मौजूदा भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा है कि जैसे देश में मोदी जी के सामने कोई नेता दिखाई नहीं दे रहा वैसे ही रामपुर में आपके सामने कोई नही है. इसलिए उनके अलावा चुनाव मैदान में कोई नहीं है. उनके अलावा किसी दूसरे प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारने का प्रश्न ही नहीं उठता मोदी योगी की उपलब्धियां गिनाकर घनश्याम सिंह लोधी ने कहा कि विपक्ष जिले से लेकर देश में कहीं दिखाई नहीं दे रहा है.
पीएम मोदी और सीएम योगी की गिनाईं उपलब्धियां
घनश्याम सिंह लोधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार ने देश के उत्थान के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं. देश में पुल बनवाने, सड़क निर्माण, आवास निर्माण, गैस कनेक्शन, शौचालय निर्माण आदि के लिए सैकड़ों योजनाएं चलाकर देश का ऐतिहासिक उद्धार किया है. समाज के हर वर्ग के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने दिन रात एक किया. नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का निर्माण कराया. देश की तरक्की के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार प्रयत्नशील है.
आगामी चुनाव में पार्टी किसे लोकसभा का उम्मीदवार जिले से उतारेगी. इस सवाल के जवाब में उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि आपके सामने सिटिंग एमपी बैठा है. उनसे बेहतर कौन है. उनकी दावेदारी पूरी है. इसपर विचार ही कहां हो सकता है. उनके अंदर कोई कमी हो तो बताएं. उनके जैसे काम करने वाला कोई दूसरा सांसद अगर मिल जाएं तो देख लें, ढूंढ लें. उन्होंने अपने कार्यकाल में रात दिन जनता के बीच रहकर सेवा की है. आज भी वह सुबह से शाम तक जनता की सेवा में लगे रहते हैं.
ये भी पढ़ें : Rampur News: रामपुर पुलिस और गोकश के बीच मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी