UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काटकर पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी पर भरोसा जताया है. वहीं अब बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने इलाहाबाद सीट से अपना टिकट कटने पर प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि टिकट कटने से ना कोई नाराजगी है ना कोई मलाल, और ना ही दुखी हूं. बीजेपी सांसद ने कहा किपार्टी हाईकमान का फैसला दिल से स्वीकार है.


इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने कहा कि पार्टी ने मुझे भरोसे में लेकर पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं उन्होंने कहा कि नीरज के घर जाकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया है, नीरज के लिए आज से प्रचार भी शुरू कर दिया है. नीरज त्रिपाठी को चुनाव जिताकर उनके पिता केशरी नाथ त्रिपाठी को श्रद्धांजलि दुंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत का तोहफा दूंगी. 


वहीं रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि बीजेपी में मैं एक कार्यकर्ता के तौर पर हूं और कार्यकर्ता की जिम्मेदारी हर चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने की होती है. मैंने अपने जीवन में कई चुनाव लड़े हैं, एक चुनाव नहीं लडूंगी तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा. टिकट कटने के बदले मैंने पार्टी हाईकमान से कुछ नहीं मांगा है. राजनीति में मैं सेवा के लिए हूं, सौदेबाजी के लिए नहीं कि टिकट कटने के बदले कुछ मांगूं. बीजेपी सांसद ने कहा कि राजनीति मेरा व्यवसाय नहीं है, इलाहाबाद की दोनों सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों को जिताने का काम करूंगी. 


बीजेपी सांसद ने कहा कि पार्टी देश प्रदेश में जहां भेजेगी, वहां जाकर भी चुनाव प्रचार करूंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तीसरी बार पार्टी की सरकार बनवाने का काम करूंगी. बीजेपी ने मुझे विधायक बनाया, कैबिनेट मंत्री बनाया, सांसद बनाया इतना कम नहीं है.


Lok Sabha Election 2024: बीजेपी सांसद का कुंडा में 500 गाड़ियों के काफिले के साथ स्वागत, राजा भैया की बढ़ेगी टेंशन?