UP Lok Sabha Election 2024: राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी और बीजेपी के बीच नजदीकियों और साथ चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच रालोद ने अपने नेताओं के बयान देने पर पाबंदी लगा दी है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि कहीं किसी नेता का बयान कोई परेशानी न खड़ा कर दे. अब तक जब भी बीजेपी और रालोद के साथ आने की चर्चाएं चलती थीं तब या तो जयंत चौधरी या फिर रालोद के किसी बड़े नेता का बयान सामने आ जाता था लेकिन इस बार सब खामोश हैं.


रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी जयंत चौधरी के बेहद करीबी और खासमखास माने जाते हैं. उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि पार्टी हित में किसी भी नेता के बयान देने और किसी भी डिबेट में शामिल ना होने की बात लिखी. ये भी लिखा गया कि पार्टी की  गरिमा बनाए रखने के लिए अगले आदेश तक रालोद का कोई भी नेता बयान नहीं देगा और यदि ऐसा करता है तो ये उसका निजी बयान होगा.


हम जयंत चौधरी के हर निर्णय के साथ- भूपेंद्र चौधरी


रालोद राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी ने जो एक्स पर पोस्ट लिखी है़, उसमें एक बात और गौर करने वाली है. इस पोस्ट में ये भी लिखा है कि जयंत चौधरी के हर निर्णय के हम साथ हैं. ये शब्द भी बहुत कुछ इशारा कर रहें हैं. यानि साफ है कि जयंत चौधरी कोई बड़ा निर्णय लेने वाले हैं और वो जो भी निर्णय लेंगे उसमे रालोद का एक एक कार्यकर्ता उनके साथ होगा.


पश्चिमी यूपी के बड़े रालोद नेता भी हैं चुप


रालोद राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी का एक्स पर पोस्ट आज गुरुवार (8 फरवरी) को आया है, लेकिन पिछले तीन दिन से पश्चिमी यूपी के बड़े रालोद नेता भी चुप हैं. इस समय या तो रालोद नेता फोन ही नहीं उठा रहें हैं या फिर इस मामले पर बात ही करने और कुछ कहने को तैयार नहीं हैं. बस इतना कह देते हैं ऊपर से अभी मना किया गया है. कुछ नेता दिल्ली होने की बात कहकर बीजेपी और रालोद की नजदीकियों पर बोलने से पल्ला झाड़ रहें हैं.


Sambhal News: ढाबे पर खाना खाने गए पुलिसकर्मियों की मारपीट, वीडियो वायरल होने पर आरोपी सिपाही निलंबित