(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में बन गया जयंत चौधरी का वॉर रुम? तस्वीरें बनी है गवाह
Jayant Chaudhary News: इंडिया गठबंधन से अलग होने के बाद रालोद प्रमुख जयंत चौधरी आगे की रणनीति तैयार करने में जुटे हैं. उन्होंने दिल्ली में ही वॉर रूम बना लिया है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के फ़ैसले से नाराज़ होकर एनडीए के साथ आए राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी अब आगे की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. आगामी चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति क्या होगी और कैसे जनता के बीच जाना है इन तमाम बातों को लेकर मंथन किया जा रहा है. रालोद प्रमुख ने दिल्ली में अपना वॉर रूम बना लिया है.
राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता और जयंत चौधरी के बेहद करीबी रोहित अग्रवाल ने रालोद की ऐसी ही बैठक की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो जयंत चौधरी के साथ बातचीत करते हुए नज़र आ हे हैं. पार्टी की आगे की रणनीति को लेकर हुई इस बैठक में जयंत चौधरी और रोहित अग्रवाल समेत दूसरे बड़े नेता भी दिखाई दे रहे हैं.
जयंत चौधरी ने दिल्ली में बनाया 'वॉर रूम'
रालोद नेता ने इस तस्वीर को एक्स पर शेयर करते हुए कहा कि, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी जी से मुलाकात करके मार्गदर्शन प्राप्त किया. इससे पहले जयंत चौधरी दिल्ली में पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में राज्यसभा उम्मीदवारों के पक्ष में वोटिंग को लेकर रणनीति बनाई गई थी और अब जयंत चौधरी रालोद के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करते हुए नज़र आए हैं.
जयंत चौधरी की इन तस्वीरों के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी मुखिया इन दिनों दिल्ली से ही आगे की रणनीति तैयार करने में जुटे हैं. जयंत इंडिया गठबंधन से तो अलग हो गए हैं लेकिन अभी तक एनडीए के साथ जाने का उन्होंने औपचारिक रूप से एलान नहीं किया है. हालांकि जयंत ये कह चुके हैं कि अब कहने के लिए कुछ नहीं रह गया है. लेकिन जब उनसे एनडीए के साथ जाने के अधिकारिक एलान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब घोषणा होगी तो सबको पचा चल जाएगा.
Varanasi News: पीएम मोदी ने रात में किया पुल पर निरीक्षण तो अखिलेश यादव ने कसा तंज, जानें- क्या कहा?