Lok Sabha Election 2024: जयंत चौधरी बचपन से थे हेमा मालिनी के फैन, रालोद मुखिया ने सुनाया 15 साल पुराना ये किस्सा
Jayant Chaudhary Fan Hema Malini: मथुरा में रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि इस क्षेत्र की जवाबदेही हमारी होगी और भविष्य में हेमा मालिनी के सामने चुनाव नहीं लडूंगा.
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. मथुरा के वृंदावन में हुई जनसभा में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और सांसद जयंत चौधरी ने बीजेपी सांसद और मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के लिए वोट मांगे. इस दौरान रालोद मुखिया जंयत चौधरी ने खुद को हेमा मालिनी का फैन भी बताया और 15 साल पुराना किस्सा भी उन्होंने सुनाया.
मथुरा में हुई जनसभा में RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "मैं भी बचपन से हेमा मालिनी जी का फैन था फिर हेमा जी 2009 में मेरे चुनाव प्रचार में आईं, मुझे नहीं पता था कि हम फिर आमने-सामने चुनाव लड़ेंगे. 15 साल हो गए तो अगर मेरी और हेमा जी की कोई फिल्म बनती तो उसका टाइटल होता '15 साल बाद' क्योंकि आज फिर से 15 साल बाद मैं इनके लिए प्रचार करने आया हूं." वहीं चुनावी सभा में जयंत चौधरी ने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि इस क्षेत्र की जवाबदेही हमारी होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि भविष्य में हेमा मालिनी के सामने चुनाव नहीं लडूंगा.
#WATCH मथुरा, उत्तर प्रदेश: RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "... मैं भी बचपन से हेमा मालिनी जी का फैन था फिर हेमा जी 2009 में मेरे चुनाव प्रचार में आईं, मुझे नहीं पता था कि हम फिर आमने-सामने चुनाव लड़ेंगे। 15 साल हो गए तो अगर मेरी और हेमा जी की कोई फिल्म बनती तो उसका टाइटल होता '15… pic.twitter.com/VEmfuYt9PR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 का पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है और दूसरे चरण में होने वाली वोटिंग के लिए सभी दलों के नेता जनसभाएं कर रहे हैं. वहीं मथुरा लोकसभा सीट पर भी दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इस सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है.
मथुरा के वृंदावन में हुई जनसभा में गृहमंत्री अमित शाह भी आए थे. इस जनसभा में अमित शाह ने कहा पहले चरण का मतदान हो चुका है और पहले चरण में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो चुका है. दूसरे चरण में भी इस यात्रा को जारी रखते हुए, वृंदावन से काशी तक कमल को विजयी बनाना है. इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने कहा चौधरी चरण सिंह वो नेता हैं, जिन्होंने किसानों की भूमि को सुरक्षित करने का काम किया है. चौधरी साहब ने कांग्रेस, किसानों की भूमि बचाने के लिए छोड़ी थी. कांग्रेस ने इतने सालों तक उन्हें 'भारत रत्न' नहीं दिया. चौधरी चरण सिंह को 'भारत रत्न' देने का काम पीएम मोदी ने किया है.
Lok Sabha Election 2024: 'पश्चिम की हवा ने सब पलट दिया', मरेठ में अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला