Lok Sabha Election 2024: 'अखिलेश जी का धन्यवाद जो 1 रुपये कीमत लगाई', जयंत चौधरी ने साधा निशाना
Lok Sabha Election 2024: जयंत चौधरी ने दावा किया कि पश्चिमी यूपी में एकतरफा माहौल हो, जिस दिन चुनाव के नजीते आएंगे सारी सच्चाई खुल जाएगी. मुझे विपक्ष किसी सीट पर जीतता नहीं दिख रहा.
Lok Sabha Election 2024: पश्चिमी यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग होनी है. इस बीच राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी अन्य सीटों पर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. पहले चरण का प्रचार थमने के बाद रालोद मुखिया आज बागपत पहुंचे, जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'अखिलेश जी का धन्यवाद जो 1 रुपए कीमत लगाई.'
जयंत चौधरी ने भारत समाचार से बात करते हुए अखिलेश यादव और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है और इस चरण में एकतरफा माहौल है. रालोद के बीजेपी के साथ आने से अनिश्चित वोट भी एनडीए के साथ आ गए हैं.
जयंत चौधरी ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना
रालोद प्रमुख ने दावा किया कि यूपी की सभी अस्सी सीटों एनडीए गठबंधन जीतेगा. उन्होंने कहा कि यूपी सीटें तो विपक्ष की गिनानी पड़ेगी कि वो कौन सी सीट जीत रहा है. उन्होंने कहा कि मेरी नजर में तो वो वो सीट नहीं दिखाई दे रही जिस पर विपक्षी दलों की जीत हो रही हो.
समाजवादी पार्टी के एक राज्यसभा सीट देने के आरोप पर जयंत चौधरी ने कहा, जब मैं उनके साथ था तो उन्होंने एक रुपये मोल मेरा लगाया था. मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मेरी कीमत एक रुपये लगाई. जब हम लोगों ने सीटें तालमेल लड़ीं तो पूरे यूपी तो हमारे कार्यकर्ताओं ने भी उनका सहयोग किया और अब चुनाव के बाद ये कह देना कि हमने जिताया ये ठीक नहीं है. दोनों दलों का एक मान सम्मान है. हमारे कार्यकर्ताओं का भी योगदान है तब जाकर एक मजबूत विपक्ष हमने खड़ा किया है.
जयंत चौधरी ने कहा कि पश्चिमी यूपी में एनडीए अलाइंस पूरी ज़िम्मेदारी के साथ चुनाव लड़ रहा है. सब लोग अपनी तरीके से चुनाव में जुटे हुए हैं. तमाम घटक दल अपने तरीके से लगे हुए हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता भी ज़मीन पर ईमानदारी से काम कर रहे हैं. वहीं राहुल गांधी के 150 सीटें जीतने के दावे पर उन्होंने कहा कि ये सब हांकने की बातें हैं. कोई कार्यकर्ताओं के सामने कमजोरी नहीं दिखाना चाहता, जब इस क्षेत्र के नतीजे खुलेंगे तो सच्चाई आ जाएगी.
Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव कन्नौज से लड़ सकते हैं चुनाव! आज हो सकता है नाम का ऐलान