UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में नेताओं के सियासी तीर एक-दूसरे पर चल रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बिना नाम लिए इशारों ही इशारों में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसा है. मुजफ्फरनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि मैं पलटा नहीं हूं, इसे पलटना नहीं कहते, इसे पटकनी मारना कहते हैं. जंयत चौधरी ने कहा कि मलविद्या वो थोड़ी बहुत जानते हैं थोड़ी बहुत मैं भी जानता हूं.


बता दें कि मुजफ्फरनगर में गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुजफ्फरनगर से एनडीए प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जयंत चौधरी ने कहा "मैं राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं से एक बार फिर से अपील करता हूँ, हमने और आपने बहुत संघर्ष किया लेकिन आपको और बड़ा दिल दिखाना होगा. अब हमारे रास्ते एक हैं, यह मुज्जफरनगर से दिल्ली जाने का रास्ता है. अगर आप मुझे ताकत देना चाहते हैं, अगर आप चौधरी चरण सिंह जी के आदर्शों को आगे लेकर जाना चाहते हैं तो डॉ. संजीव बालियान को बहुमत से विजयी अवश्य बनाना."


इसके साथ ही जयंत चौधरी ने कहा "चौधरी चरण सिंह जी को इतना बड़ा सम्मान देकर भारत सरकार ने साबित कर दिया है कि भारत सरकार की प्राथमिकता किसान और कमेरों के लिए है, और हमारी जवाबदेही भी आपके लिए है." वहीं जयंत चौधरी शायरना अंदाज में दुष्यंत कुमार कि कविता पढ़ते हुए कहा "ये सच है कि पावँ ने बहुत कष्ट उठाए, पर पाँव किसी तरह से राहों पे तो आए." 


मुजफ्फरनगर में चुनावी मंच से जयंत चौधरी ने कहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने चौधरी अजीत सिंह की आत्मा बहुत खुश होगी. इसके साथ ही रालोद नेता जयंत चौधरी ने कहा कि कहीं कोई कसर मत छोड़ना साथियों. पहले जो थोड़ी बहुत कसर थी, अब जब राष्ट्रीय लोकदल और भारतीय जनता पार्टी एक हो गए, एनडीए में हम शामिल हो गए, अब कोई बहाना किसी पे नहीं है. कोई टक्कर बची नहीं है.


Congress Candidate List: कांग्रेस ने मथुरा सीट पर घोषित किया प्रत्याशी, सीतापुर में बदला उम्मीदवार