Lok Sabha Elections 2024: राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने यूपी में समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष हमें छह और सात का गणित सिखा रहे थे जबकि बीजेपी और रालोद का गठबंधन एक और एक ग्यारह का हैं. उन्होंने कहा कि शतरंज के खेल में सामने वाले को कमजोर कर मात देनी पड़ती है.
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी कैराना में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के समर्थ में जनसभा में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला किया और कहा कि विपक्षी (समाजवादी पार्टी) हमें बेगम देकर राजा को मारना चाह रहे थे, अखिलेश तो हमें छह और सात का गणित सिखा रहे थे, गठबंधन में एक और एक ग्यारह होता है.
अखिलेश यादव पर निशाना साधा
रालोद प्रमुख ने कहा, राजनीति में कड़वे फैसले भी लेने होते हैं. विपक्षी हमें मात देना चाहते थे लेकिन हमें कोई मलाल नहीं है. उनकी अपनी ज़िम्मेदारी है और हमारी अपने लोगों के प्रति जिम्मेदारी है. जीवन में कड़वे फैसले लेने होते हैं. लोग मनाने पड़ते हैं. कभी-कभी जनता फैसला लेती है और नेता को मानना पड़ता है.
जयंत चौधरी ने बीजेपी के साथ गठबंधन पर कहा, हम जो कर सकते थे किया अब फैसला जनता को करना है. शतरंज के खेल में सामने वाले को कमजोर कर मात देनी पड़ती है. इस दूरी का उन्हें कोई मलाल नहीं है. जयंत चौधरी ने कहा कि ये तो मान-सम्मान की बात है.
किसानों के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेगी RLD- जयंत
चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने का ज़िक्र करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि जो सरकार चौधरी साहब को भारत रत्न दे सकती है वो किसानों के लिए भी कोई कमी नहीं छोड़ेगी.
जयंत ने इस दौरान कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और कहा, पिछले चुनावों में कांग्रेस के साथ हमारा समझौता था..पूर्व में भी कांग्रेस से गठबंधन था, हम एक सीट जीते..कांग्रेस की सरकार बनी. लेकिन, कांग्रेस ने पांच साल तक हमें नहीं पूछा. लेकिन, बीजेपी ने सम्मान दिया और अब बीकानेर में भी चुनाव प्रचार के लिए बुलाया है.
Lok Sabha Election 2024: यूपी में कमाल करेगा INDIA गठबंधन! बड़े उलटफेर के संकेत, सर्वे में खुलासा