Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपने उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर से हटा दिया है. बसपा सुप्रीमो के इस फ़ैसले के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, जिसे लेकर अब राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बसपा सुप्रीमो को इंडिया गठबंधन की अप्रत्यक्ष रूप से मदद करने का आरोप लगाया. 


रालोद नेता ने कहा कि आकाश आनंद से युवा कनेक्ट करने लगे थे लेकिन मायावती ने उन्हें सभी पदों से हटाकर अपरिपक्व फ़ैसला लिया है. उन्होंने कहा कि मायावती अपनी ही पार्टी को ख़त्म करके परोक्ष रूप से इंडिया गठबंधन की मदद कर रही है. 


मायावती पर लगाया इंडिया अलाइंस की मदद का आरोप
रोहित अग्रवाल ने एक्स पर लिखा, "आकाश आनंद द्वारा निरंतर संघर्ष किया जा रहा था, वह अपनी पार्टी के हित में काम कर रहे थे. युवा है और युवा उनसे अपने आप को कनेक्ट भी कर रहा था. बहुजन समाज को एक नया संघर्ष शील और जुझारू नेता मिलने जा रहा था परंतु बहन जी द्वारा लिया गया निर्णय स्वयं में अपरिपक्व है. ऐसा लगता है जैसे बहन जी अप्रत्यक्ष रूप से अपनी पार्टी को खत्म करके इंडिया गठबंधन की मदद कर रही है."



आकाश आनंद ने पहले और दूसरे चरण में जमकर चुनाव प्रचार किया था. उनके आक्रामक अंदाज को लोग पसंद कर रहे थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर तीखे प्रहार किए थे. माना जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो उनके इसी तरह के भाषणों से नाराज बताई जा रही थी. जिसके बाद उन्होंने आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया. 


बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, बसपा एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है. इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है. इसी क्रम में आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता (maturity) आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है. 


इलाहाबाद और फूलपुर सीट पर 30 से ज्यादा उम्मीदवारों के नामांकन रद्द, अब इनके बीच होगा मुकाबला