UP Politics: क्या कांग्रेस अब सपा को देगी रायबरेली सीट? सोनिया गांधी के नामांकन पर इस नेता ने दी प्रतिक्रिया
UP Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी इस बार रायबरेली सीट पर लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी, जिसे लेकर अब रालोद ने कांग्रेस को तंज कसते हुए सलाह दी है.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा जा रही है, जिसे बाद ये तय हो गया है कि वो इस बार वो यूपी की रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. जिसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. इस बीच राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए रायबरेली सीट को लेकर सलाह दी है.
इंडिया गठबंधन से अलग होने के बाद राष्ट्रीय लोकदल लगातार सपा और कांग्रेस पर निशाना साध रही है. रालोद प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी ने सोनिया गांधी के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब सोनिया जी राज्यसभा जा रही हैं तो कांग्रेस पार्टी को इस सीट का समाजवादी पार्टी को दे देना चाहिए. अखिलेश यादव तो पहले ही कह चुके हैं कि अब रायबरेली कांग्रेस का गढ़ नहीं रही है.
रालोद नेता ने दी कांग्रेस को सलाह
रालोद नेता ने एक्स पर लिखा, 'अखिलेश यादव जी रायबरेली सीट को लेकर संकेत दे चुके हैं वो कांग्रेस का कोई गढ़ नहीं है. सोनिया जी राज्यसभा जा चुकी हैं. अब बस कांग्रेस पार्टी रायबरेली सीट सपा को दे दे तो फिर साबित हो असली गठबंधन.. नहीं, तो फिर हमसे तो सवाल करो ही मत कांग्रेसी बंधुओं!'
जानें- अखिलेश यादव ने क्या कहा था?
दरअसल यूपी में अभी तक समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर फ़ैसला नहीं हो पाया है. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ये कहकर सियासी सरगर्मी को और बढ़ा दिया है कि अमेठी और रायबरेली की सीट अब कांग्रेस का गढ़ नहीं रह गई है. उन्होंने कहा कि सपा इन सीटों पर हमेशा से कांग्रेस की मदद करती रही है. अमेठी-रायबरेली कांग्रेस की परंपरागत सीट तो है लेकिन वो कांग्रेस का गढ़ नहीं है.
यूपी में सपा और रालोद गठबंधन टूटने के पीछे भी ऐसी ही वजह मानी जा रही है. सपा ने रालोद को सात सीटें तो दी थी, लेकिन वो चार सीटों पर रालोद के सिंबल अपने प्रत्याशियों को उतारना चाहते थे. सपा के इस फ़ॉर्मूले से जयंत चौधरी नाराज़ बताए जा रहे थे, जिसके बाद उन्होंने एनडीए में जाने का फ़ैसला ले लिया.
UP Politics: सपा से नाराज पल्लवी पटेल को लेकर शिवपाल यादव का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?