UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद जयंत चौधरी ने बिजनौर लोकसभा के अंतर्गत हस्तिनापुर विधानसभा के मवाना कस्बा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया. हालांकि इस जनसभा के बाद एक बवाल हो गया, यहां पर जंयत चौधरी की रैली खत्म होते ही रालोद कार्यकर्ताओं ने एक बीजेपी नेता की पिटाई कर दी. वहीं बीजेपी नेता की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 


बिजनौर लोकसभा से रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान के समर्थन में मवाना के रामलीला ग्राउंड में जयंत चौधरी की रैली थी. इस रैली में मंच पर जाने को लेकर बीजेपी नेता के साथ रालोद कार्यकर्ताओं की कहासुनी और फिर कमेंट कर उसकी पिटाई कर दी. जयंत चौधरी की रैली में बीजेपी नेता राजीव चौधरी की जमकर पिटाई की है, इतना ही नहीं रालोद कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. बीजेपी नेता राजीव चौधरी जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक के करीबी हैं. वहीं  राजीव चौधरी की पिटाई के बाद बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में गुस्सा है.


बता दें कि बिजनौर लोकसभा सीट पर रालोद का बीजेपी को समर्थन है और इस सीट पर जयंत चौधरी ने चंदन चौहान को उम्मीदवार बनाय है. इस सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी, हालांकि आज शाम 6 बजे के बाद से ही इस सीट का चुनाव प्रचार भी थम गया है. पश्चिमी यूपी की बिजनौर लोकसभा सीट ऐसी सीट है, जिसमें तीन जिलों की विधानसबा आती हैं. जिसमें मुजफ्फरनगर की दो विधानसभा, बिजनौर की दो और मेरठ की एक विधानसभा आती है. बिजनौर सीट पर साल 2019 में बसपा के मलूक नागर ने जीत दर्ज की थी. हालांकि बसपा से टिकट कटने के बाद मलूक नागर ने बसपा को इस्तीफा दे दिया और वह रालोद में शामिल हो गए.


Lok Sabha Election 2024: नगीना में अखिलेश यादव के साथ मंच पर मौजूद रहे AAP सांसद संजय सिंह, बीजेपी पर बोला हमला