Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) एक्टिव मोड में आ गई है. मंगलवार को संघ, बीजेपी (BJP) व सभी अनुषांगिक संगठनों के साथ एक समन्वय बैठक हुई जो आज भी जारी रहेगी. इस बैठक में संघ और बीजेपी के बीच तालमेल बिठाने और चुनाव को लेकर आगे की रणनीति पर मंथन किया जा रहा है. इस बैठक में लव जिहाद (Love Jihad) से लेकर धर्मांतरण, राम मंदिर (Ram Mandir), काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) और राष्ट्रवाद जैसे तमाम मुद्दों पर बात की गई. मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी बैठक में शामिल हुए थे. 


आरएसएस की समन्वय बैठक में विश्व हिन्दू परिषद ने जहां धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे मुद्दों को उठाया तो वहीं हिंदू जागरण मंच की ओर से अवैध घुसपैठ और सरकारी जमीनों पर मस्जिद और मजार बनाने की समस्या का जिक्र किया गया. इसके अलावा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों पर संघ ने जानकारी ली और काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर निर्माण के साथ ही प्रमुख धार्मिक स्थलों के विकास पर बात की गई. बैठक में इस बात को लेकर मंथन किया गया कि जनता के बीच राष्ट्रवाद के मुद्दों को कैसे रखा जाएगा. 


महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर भी मंथन


लखनऊ में हो रही समन्वय बैठक में संघ के साथ अनुषांगिक संगठनों में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने की पर भी मंथन किया गया. इसके जरिए महिलाओं के बीच संघ और भाजपा का जन आधार बढ़ाने पर चर्चा हुई. ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को कैसे जोड़ा जाए इसे लेकर भी रणनीति तैयार करने पर मंथन पर हुआ. बैठक में सह सर कार्यवाहक अरुण कुमार ने कहा कि भाजपा और सरकार संघ के अनुषांगिक संगठनों के साथ संबंध में और संपर्क बढ़ाएं. जमीनी फीडबैक लेकर व्यवस्था में सुधार करें. 


संघ, बीजेपी और तमाम अनुषांगिक संगठनों के साथ समन्वय बैठक का ये सिलसिला आज भी जारी रहेगा. 22 सितंबर को सर संघचालक मोहन भागवत भी लखनऊ पहुंच रहे हैं. इस बैठक में जो भी चर्चा होगी और उसकी रिपोर्ट भागवत को दी जाएगी. 


Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा, उठाए कई सवाल, कहा- झूठ बोलने की जरूरत क्या थी?