Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में कैसी है बीजेपी की स्थिति? RSS करेगी समीक्षा, संघ प्रमुख को दी जाएगी रिपोर्ट
RSS and BJP Meeting: लखनऊ में होने वाली संघ की समन्वय बैठक में इसकी भी चर्चा की जाएगी कि सरकार और संगठन में आपस में कोई मतभेद न हो. दोनों आपसी तालमेल से आगे बढ़ा जा सके.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले भाजपा (BJP) का मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पार्टी को जमीनी हकीकत से रूबरू कराने के लिए सरकार और संगठन के साथ लखनऊ (Lucknow) में मंथन कर रहा है. इसमें सरकार और पार्टी के सभी संगठनों से तालमेल बेहतर रहे, चुनावी माहौल के हिसाब से इसकी भूमिका पर भी चर्चा हो रही है.
संघ के आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद, सहकार भारती, सेवा भारती, शैक्षिक महासंघ सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ता शामिल होंगे. बैठक का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा की विचारधारा वाले अलग-अलग संगठनों में वैचारिक समन्वय स्थापित करना है.
चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन
लखनऊ में होने वाली संघ की समन्वय बैठक में इसकी भी चर्चा की जाएगी कि सरकार और संगठन में आपस में कोई मतभेद न हो. दोनों आपसी तालमेल से चले जिससे कि एक तरफ राज्य को सफल तरीके से चलाया जा सके, तो दूसरी तरफ पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया जा सके और चुनावी जमीन तैयार किया जाए. संघ के सूत्र के मुताबिक बैठक में संघ के सर-कार्यवाहक अरुण कुमार, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल होंगे.
मोहन भागवत को दी जाएगी रिपोर्ट
संघ की ओर से हो रही बैठक आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण है. बीजेपी और संघ की कोशिश की है कि चुनाव से पहले सारे कील कांटे दुरुस्त कर वह मैदान में उतरा जाए ताकि दोनों मिलकर आगे चुनाव में काम करेंगे. आज की बैठक में मिली रिपोर्ट को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के सामने पेश किया जाएगा. मोहन भागवत भी 22 सितंबर से तीन दिन यूपी में प्रवास करेंगे. इस दौरान वो हर गांव तक संघ की उपस्थिति का रोड मैप तैयार करने वाले हैं. जो इस प्रवास के दौरान काफी अहम होने जा रहा है. इसी बैठक में राम मंदिर को लेकर भी चर्चा होगी.