Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए संघ और बीजेपी चुनावी पिच मजबूत करने का काम कर रही हैं, साथ ही विपक्षी गठबंधन इंडिया को भी घेरने की रणनीति बना रही हैं. इसी के तहत अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी पूरी मजबूती से मैदान में जुटते नजर आ रहा है.


लखनऊ में मंगलवार को हुई बैठक में संघ के सह सर कार्यवाहक अरुण कुमार और राज्य की योगी सरकार के साथ आयोजित बैठक में अलग-अलग मुद्दों पर रणनीति बनी. इसमें सामाजिक सरोकार के साथ-साथ राष्ट्रवाद के मुद्दे को आगे बढ़ाने पर मंथन हुआ. इस समन्वय बैठक के जरिए संघ के अधिकारियों ने योगी सरकार और बीजेपी के कामकाज की जमीनी हकीकत को परखा. इस बैठक में बीजेपी यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और यूपी के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मौजूद रहे.


इन-इन मुद्दों पर रखी गई बात



  • यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और यूपी बीजेपी संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने संगठन के किए जा रहे कामों के बारे में संघ को बताया.

  • यूपी सरकार के मंत्रियों ने अपने विभाग के कामों के बारे में जानकारी दी.

  • संघ के विभिन्न अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी.

  • हिंदू जागरण मंच ने अवैध घुसपैठ और सरकारी जमीनों पर मस्जिद और मजार बनाने की समस्या रखी.

  • विद्या भारती की ओर से विद्यालयों की मान्यता, विद्यालयों के भूमि आवंटन से जुड़े मुद्दे रखे गए.

  • विश्व हिंदू परिषद ने धर्मांतरण, लव जिहाद जैसे मुद्दे रखे.

  • लघु उद्योग भारती की ओर से उद्यमियों से जुड़े हुए मुद्दे रखे गए.


दलित और पिछड़े वर्ग के बीच पकड़ मजबूत करने पर चर्चा


बैठक में अलग-अलग विषयों को सुनने के बाद विपक्षी गठबंधन इंडिया को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई. साथ ही दलित और पिछड़े वर्ग के बीच में पकड़ मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी मिलकर कैसे काम करेगी इस पर भी चर्चा हुई. बैठक में किसानों की समस्याओं और गोवंश के मुद्दे पर भी बात हुई. महिला आरक्षण बिल पर चर्चा करते हुए महिलाओं के बीच संघ और बीजेपी का जनाधार बनाने पर चर्चा हुई साथ ही महिला विस्तारक तैयार करने पर मंथन हुआ.


यह भी पढ़ेंः 


UP News: बस्ती में प्रधानों ने ब्लॉक प्रमुख और बीजेपी नेता को बनाया बंधक, धरने पर भी बैठे, इस बात से हैं नाराज