UP Lok Sabha Chunav 2024: देश में होने वाले अगले आम चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. संगठन को मजबूत करने के लिए सभी दल लगातार फैसले ले रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन और सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के मकसद से मंगलवार को पांच सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया. 


पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक इस समिति के संयोजक होंगे. इस समिति में यूपी की फर्रुखाबाद सीट से पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद को भी जगह मिली है. 


समिति में ये दिग्गज भी शामिल


इनके अलावा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मोहन प्रकाश भी शामिल हैं. कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक शुरू होने से कुछ देर पहले इस समिति की घोषणा की है. बता दें कि, दिल्ली में आज इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक हो रही है. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत कई विपक्षी दिग्गज शामिल हैं.






जानिए सलमान खुर्शीद के बारे में


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद यूपी के फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे हैं. मनमोहन सिंह सरकार में वे कानून मंत्री से लेकर विदेश मंत्री तक रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में फर्रुखाबाद से चुनाव लड़ते हुए वह चौथे स्थान पर रहे थे. वहीं अगले संसदीय चुनाव (2019) में, वह 55,258 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.


ये भी पढ़ें- 


INDIA Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की बैठक में आज हो सकता है बड़ा फैसला, डिंपल यादव ने दिए ये संकेत