Lok Sabha Election: सपा प्रत्याशी को नहीं भाया अखिलेश यादव का फैसला, कहा- 'पता नहीं वो...'
UP Lok Sabha Election 2024: यूपी की नगीना सीट से सपा प्रत्याशी मनोज कुमार ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनका मुद्दा है कि भारत में संविधान का राज कायम हो.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच इन दिनों यूपी की नगीना सीट सुर्खियों में बनी हुई है. समाजवादी पार्टी ने इस सीट से पूर्व जज मनोज कुमार को प्रत्याशी बनाया है जिसके बाद से वो चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. ये सीट इसलिए बी अहम हैं क्योंकि यहां से आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद भी चुनाव लड़ रहे हैं. पहले उन्हें इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर भी देखा जा रहा था, अखिलेश यादव से उनकी बात नहीं बन पाई..ऐसे में चंद्रशेखर आजाद पर सपा प्रत्याशी का बयान सामने आया है.
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार इन दिनों नगीना में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस दौरान जब उनसे चंद्रशेखर आजाद को लेकर सवाल पूछा गया कि चंद्रशेखर अब पहले गठबंधन के साथ थे और अब आपके विरोध में है तो उन्होंने कहा.. पता नहीं वो खिलाफ हैं या नहीं...लेकिन हमें इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में चिन्हित किया गया है और हम लोग गठबंधन और पीडीए की मूल रूप भावना है जो भारत के संविधान की भावना हैं उसे पूर्णतया ज़मीन पर लाने का काम करेंगे.
बाहरी के सवाल पर कही ये बात
मनोज कुमार ने कहा कि हमारा सबसे बड़ा मुद्दा ये हैं कि भारत में संविधान का राज कायम हो. वहीं बाहरी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं बाहरी नहीं हूं. मेरा यहां पर निवास है... दस महीने से मैंने यहां सेवा की है और भारत के संविधान में भी ऐसा नहीं लिखा है कि कोई बाहरी किसी लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ सकता है.
दरअसल, चंद्रशेखर आजाद ने पहले ही नगीना सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया था, जिसके बाद से ये माना जा रहा था कि सपा उनकी पार्टी को इंडिया गठबंधन का हिस्सा बना सकती है और वो गठबंधन के प्रत्याशी हो सकते हैं. लेकिन, आखिरी वक्त में अखिलेश यादव से उनकी बातचीत टूट गई. जिसके बाद उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर दिया.
यहां ये जानना अहम हो जाता है कि चंद्रशेखर आजाद ने मैनपुरी, खतौली और रामपुर सीट पर हुए उपचुनाव में सपा और रालोद प्रत्याशी को समर्थन दिया था और उनके लिए चुनाव प्रचार तक किया था.