Lok Sabha Election 2024: 'पूर्वांचल से मोदी सरकार का पतन निश्चित', अफजाल अंसारी ने खुद को बताया 'बाली' जैसा योद्धा
Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने कहा कि हम जनता पर भरोसा करने वाले लोग हैं. जनता जनार्दन ही सब कुछ तय करती है. हमारे सामने BJP प्रत्याशियों की नींद हराम हो जाती है.
![Lok Sabha Election 2024: 'पूर्वांचल से मोदी सरकार का पतन निश्चित', अफजाल अंसारी ने खुद को बताया 'बाली' जैसा योद्धा Lok Sabha Election 2024 Samajwadi Party Candidate Afzal Ansari Said Modi government Certain from Purvanchal ANN Lok Sabha Election 2024: 'पूर्वांचल से मोदी सरकार का पतन निश्चित', अफजाल अंसारी ने खुद को बताया 'बाली' जैसा योद्धा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/b98bf19b2c6c0d6f15e31515b41e30ce1711190322784487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की सत्ता के लिए उत्तर प्रदेश की 80 सीट बेहद निर्णायक मानी जाती हैं. विशेष तौर पर पूर्वांचल में चुनावी लड़ाई हमेशा से ही दिलचस्प रही है. इन्हीं हॉट सीटों में से एक है उत्तर प्रदेश की गाजीपुर सीट, वर्तमान में गाजीपुर से इंडिया गठबंधन ने समाजवादी पार्टी के सिंबल पर मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को चुनावी मैदान में उतारा है. इससे पहले 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के डॉ. मनोज सिन्हा ने जीत हासिल की थी, जिसके बाद बसपा के सिंबल पर 2019 चुनाव में अफजाल अंसारी यहां से चुनाव जीते थे. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने एबीपी लाइव से बातचीत की है.
2024 लोकसभा चुनाव में गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि 2024 चुनाव को लेकर जनता ने अपना मूड बना लिया है. इस बार पूरे पूर्वांचल से मोदी सरकार का पतन होना निश्चित है. भारतीय जनता पार्टी ने सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया है. बीजेपी वालों ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग करके एजेंसियों की मदद से चंदा लिया और सबसे दुर्भाग्य की बात है की बीफ का व्यापार करने वाली कंपनी और पाकिस्तानी कंपनियों से भी बीजेपी वालों ने चंदा लिया है. लेकिन देश इन्हें कभी माफ नहीं करेगा. देश इनकी नियत को समझ चुका है.
बीजेपी वालों की नींद हराम है- अफजाल अंसारी
गाजीपुर में कितना चुनौतीपूर्ण मुकाबला देखते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए अब अफजाल अंसारी ने कहा कि हम जनता पर भरोसा करने वाले लोग हैं. जनता जनार्दन ही सब कुछ तय करती है. हकीकत यह है कि हमारे सामने भाजपा प्रत्याशियों की नींद हराम हो जाती है, प्रत्याशी कांपने लगते हैं. इसके अलावा उन्होंने खुद को बाली जैसा योद्धा बताते हुए कहा कि हमारे सामने आते ही बाली जैसे योद्धा की तरह भाजपा प्रत्याशियों की आधी शक्ति मुझे मिल जाती है. बीजेपी वालों के उत्तर प्रदेश में 80 सीट जीतने वाले दावे पूरी तरह खोखले हैं. वह अभी तक 80 प्रत्याशियों के नाम तक सामने नहीं ला पाए हैं.
देश में अभी लोकतंत्र खत्म नहीं हुआ- अफजाल अंसारी
वहीं उनसे जब पूछा गया कि मुख्तार अंसारी ने जेल में खुद के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है. इन सवालों का जवाब देते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि निश्चित ही यह बेहद गंभीर विषय है और मैं चिंतित भी हूं. इस मामलें को लेकर उनके बेटे उमर अंसारी ने भी सुप्रीम कोर्ट में बात को रखा है. हमने भी जेल सुपरिंटेंडेंट और बांदा के जिलाधिकारी से इस मामले पर बातचीत की है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की शराब नीति मामले में गिरफ्तारी को लेकर कहा कि बीजेपी वालों की नीयत तानाशाही की रही है, लेकिन देश में अभी लोकतंत्र खत्म नहीं हुआ है. अभी तक भारतीय जनता पार्टी और बसपा ने गाजीपुर सीट पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान नहीं किया है. लेकिन सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की यह चुनौती इन पार्टियों के खेमें में खलबली मचाने वाली है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)