Samajwadi Party Candidate Ruchi Vira News: लोकसभा चुनाव को लेकर मुरादाबाद में आयोजित एक जनसभा में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रुचि वीरा ने बिना नाम लिए मुरादाबाद से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने मंच से उन्हें कई बार भेड़िया कह कर संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उस भेड़िये का शिकार मैं करूंगी. 


सपा प्रत्याशी रुचि वीरा सिंह ने पहले मंच से पुलिस अधिकारियों को हड़काया और धमकाने का काम किया है. उसके बाद मंच से कहा कि मैं यहाँ गांव-गांव में भेड़िया-भेड़िया सुन रही हूं, यहां लोगो को सताया गया है उन पर झूठे मुकदमे लिखवाए गए हैं. लोगो की जमीन कब्जाई गई है, लोगों को डराया और धमकाया जा रहा है.  मैं आपसे बताना चाहती हूं की उस भेड़िए का शिकार मैं करूंगी मैं यहां से ये बताना चाहती हूं.






वहीं चुनावी मंच से सपा उम्मीदवार रुचि वीरा सिंह ने कहा कि पूरी भाजपा और उसकी मशीनरी एक महिला से डर गई है. आज के कार्यक्रम में हमारे कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल से दूर रोक दिया गया था. सरकारी तंत्र सरकार के इशारों पर काम कर रहे हैं. हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है. मेरे ऊपर अचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे लिखे जा रहे हैं. आप सिर्फ ये बात ठीक तरह से समझ लीजिए की मैं आपकी साजिशों से डरने वाले लोगों में से नहीं हूँ.


मुरादाबाद में हुई इस जनसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव भी आने वाले थे लेकिन बारिश की वजह से वह इस जनसभा में शामिल नहीं हो पाए. बता दें कि सपा ने मौजूदा सांसद एसटी हसन का टिकट काटकर रुचि वीरा सिंह को मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाया है. वहीं टिकट कटने की वजह से सपा सांसद एसटी हसन नाराज हैं और उन्होंने साफ कह दिया है कि वह रुचि वीरा सिंह का प्रचार नहीं करेंगे.


UP News: बीजेपी के संकल्प पत्र पर डिंपल यादव की प्रतिक्रिया, कहा- 'इनकी गारंटी नहीं सिर्फ घंटी'