Lok Sabha Election 2024: सपा को बड़ा झटका, BSP में शामिल हुए ये नेता, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
UP Election News: बरेली में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बसपा में शामिल हुए आबिद अली ने कहा सपा मुस्लिमों को अनदेखा कर रही है. उन्होंने ये भी कहा बीजेपी के 10 साल के शासन से सभी वर्ग नाराज है.
![Lok Sabha Election 2024: सपा को बड़ा झटका, BSP में शामिल हुए ये नेता, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव Lok Sabha Election 2024 Samajwadi Party Chairman Abid Ali joins BSP contest anola seat ann Lok Sabha Election 2024: सपा को बड़ा झटका, BSP में शामिल हुए ये नेता, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/38e3ff4f0e96741e4e7cb32938d60dd91711252153356856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: बरेली में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. समाजवादी पार्टी के आंवला नगर पालिका के चेयरमैन साइकिल छोड़ हाथी पर सवार हो गए है. बसपा ने चेयरमैन सैय्यद आबिद अली को आंवला लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है. उनके हाथी पर सवार होते ही समाजवादी पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है.लोकसभा चुनाव में भी सपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
वहीं हाथी पर सवार होते ही सैय्यद आबिद अली ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा की सपा में मुसलमानों की अनदेखी की जा रही है.बरेली मंडल में एक भी मुसलमान को समाजवादी पार्टी ने लोकसभा का टिकट नहीं दिया है.वही उन्होंने आंवला के भाजपा सांसद पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा की सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने आंवला में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया है.
आंवला में भाजपा के विधायक और सांसद होने के बावजूद नगर पालिका में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. समाजवादी पार्टी के आबिद अली ने भाजपा को हराकर नगर पालिका पर कब्जा किया था. इस बार वो संसद पहुंचने की तैयारी कर रहे है. बसपा से टिकट मिलने के बाद आबिद अली ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने मुझपर भरोसा किया है. मैं आंवला की जनता से कहना चाहता हु की आपने बीजेपी के शासन के दस साल देख लिए. अब एक बार हमें भी मौका दीजिए. पूरी लोकसभा में विकास कार्य करेंगे, आंवला को जिला बनायेंगे.
'नीरज मौर्या बाहरी प्रत्याशी है'
सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने दस साल के कार्यकाल में आंवला लोकसभा के लिए कुछ भी नही किया. समाजवादी पार्टी ने नीरज मौर्या को प्रत्याशी बनाया है. वो बाहरी प्रत्याशी है, शाहजहांपुर से है. चुनाव लडने के बाद ये नही दिखेंगे .मैं आंवला की जनता से कहना चाहूंगा कि नीरज मौर्या बाहर के है.ये झूठ बोलकर आप लोगो को ठगने आए है.
साबिद अली ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा की आंवला में मुसलमानों की संख्या सबसे ज्यादा है. आंवला में साढ़े 5 लाख मुस्लिम मतदाता है. तो हम क्या केवल ग्राम प्रधान और चेयरमैन के काबिल ही है. उन्होंने धर्मेंद्र कश्यप पर निशाना साधते हुए कहा कि अबकी बार ये तीन लाख से पार नही जायेंगे. ठाकुर, कश्यप, ब्राह्मण समाज नाराज है. सत्ता के प्रभाव में वो गाड़ियों का काफिला लिए घूम रहे है.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज में दिव्यांग बच्चों ने अनूठे अंदाज में खेली फूलों की होली, कई साल बाद चेहरे पर आई मुस्कान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)