MP के बाद अब इस राज्य में कांग्रेस के समीकरण बिगाड़ने में जुटे Akhilesh Yadav? उठाया ये मुद्दा
UP Politics: सपा प्रमुख अखिलेश यादव हरियाणा में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां उन्होंने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर बोलते हुए पिछड़े समुदाय को मुख्य धारा से जोड़ने की बात कही.
Caste Census News: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया है. अखिलेश यादव ने रविवार को देश में जाति जनगणना के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि पिछड़े समुदायों और वर्गों के कई लोगों को अभी भी मुख्यधारा में नहीं लाया गया है. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना जारी रखेगी कि पिछड़े समुदायों और वर्गों के लोगों को उनके अधिकार और सम्मान मिले.
दरअसल सपा प्रमुख हरियाणा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. जिसका आयोजन हरियाणा के एक निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने किया था. जो की हरियाणा विधानसभा में महम का प्रतिनिधित्व करते हैं. जिन्होंने कुछ ही समय पहले खुद का संगठन हरियाणा जनसेवक पार्टी बनाया है. फिलहाल हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में हरियाणा जाकर जातिगत जनगणना की बातकर अखिलेश यादव पिछड़े समुदायों और वर्गों के लोगों को साधने में जुटे हुए हैं.
अखिलेश ने उठाया जातिगत जनगणना का मुद्दा
जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि 'आजादी के इतने वर्षों के बाद भी कई पिछड़े लोग हैं जिनकी गिनती नहीं हो सकी और उन्हें मुख्यधारा में नहीं लाया जा सका. देश में ऐसी जातियां हैं, जिनकी कोई पहचान नहीं है. ऐसे में जातिगत जनगणना की आवाज उठ रही है.' उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि हरियाणा के लोग भी यह जनगणना चाहते हैं.
अग्निवीर योजना का विरोध
इस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी देश में जाति जनगणना सुनिश्चित करेगी ताकि लोगों को उनके अधिकार और उचित सम्मान मिले. अखिलेश यादव ने कहा कि वह लगातार जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं और केंद्र में सत्ता में आने पर सर्वेक्षण कराने का वादा किया है. इस दौरान उन्होंने सैनिकों की भर्ती के लिए केंद्र की अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में पार्टी इस योजना को खत्म करने का वादा करेगी.
यह भी पढ़ेंः
Unnao News: उन्नाव में दर्दनाक हादसा, घर में रखे पंखे में आया करंट, एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत