Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार से नामांकन शुरू हो गया है. लेकिन बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने अभी तक पीलीभीत लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी का एलान नहीं किया है. इस सीट पर पहले ही चरण के अंतर्गत 19 अप्रैल को वोटिंग है. पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी के टिकट को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. 


वरुण गांधी पर लगाए जा रहे कयासों के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. मंगलवार को अखिलेश यादव लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान अखिलेश यादव से सवाल हुआ कि बीजेपी अगर वरुण गांधी का टिकट काट देती है तो क्या सपा उन्हें टिकट देगी. इसपर सपा प्रमुख ने कहा, 'इसपर हमारा संगठन निर्णय लेगा.'


दरअसल, बीते लंबे वक्त से बीजेपी सांसद अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले रहे. तब उन्होंने सरकार की कई योजनाओं और कामों पर सवाल खड़े किए, इस दौरान राज्य और केंद्र की सरकार पर जमकर जुबानी हमले किए. लेकिन अब बीते कुछ दिनों से उनके सुर नरम पड़ गए हैं.


UP Politics: BJP से साथ जाने के बाद जयंत चौधरी की समर्थकों से भावुक अपील, कहा- 'अपने दरवाजे खोल देना'


क्या होगी आगे की रणनीति
वरुण गांधी बीते कुछ दिनों से बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. हालांकि उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं, ये अभी तक कंफर्म नहीं हो पाया है. इस वजह से पीलीभीत में बीजेपी किस रणनीति के साथ आगे बढ़ेगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस वजह से तमाम कयास लगाए जा रहे हैं.


बता दें कि अगले कुछ दिनों में पीलीभीत सीट पर बीजेपी और सपा का उम्मीदवार तय होने की संभावना है. इस सीट पर 27 मार्च तक नामांकन होगा. पीलीभीत के अलावा सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (सुरक्षित), मुरादाबाद और रामपुर पहले चरण में वोटिंग होगी. इन सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.