UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की चर्चित सीट रायबरेली में इंडिया गठबंधन की जनसभा में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान रायबरेली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मंच मौजूद रहे. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंच से बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर जगह से अपना एक झूठा रिश्ता निकाल लेते हैं. पीएम मोदी भी देख लें, राहुल गांधी का रायबरेली से सच्चा रिश्ता है. रायबरेली में एक और एक ग्यारह हो गया है और BJP 'नौ दो ग्यारह' हो गई है.


वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "इस जनसैलाब ने रायबरेली की राय तय कर दी है. रायबरेली की यही राय है कि बीजेपी यहां से जाए. राहुल गांधी का सच्चा रिश्ता रायबरेली से है, बीजेपी चार चरणों में चारों खाने चित हो गई है." अखिलेश यादव ने कहा कि रायबरेली में उमड़ा ये जनसैलाब इस बात की बानगी है कि राहुल गांधी  रिकॉर्ड वोटों से जीतने जा रहे हैं."


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रायबरेली में चुनावी मंच से कहा- "BJP के लोग बड़े घबराए हुए हैं. BJP वालों ने जब से सुना है कि INDIA गठबंधन गरीबों के लिए काम करने जा रहा है. तब से वह राहुल गांधी जी के 'खटाखट-खटाखट' की नकल करने लगे हैं."


पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा- "किसानों पर काले कानून लागू करने वाले बीजेपी के लोग न केवल उनकी जमीन कब्जा करना चाहते थे बल्कि उनकी फसल भी लूटना चाहते थे. हमारे देश की जनता जागरुक है वह जानती है कि उन्होंने कुछ साल पहले ही अपने खासम खास लोगों को एक के बाद एक विदेश भेजने का काम किया था." 


हम करोड़ों लखपति बनाएंगे- अखिलेश यादव


वहीं रायबरेली में राहुल गांधी ने कहा INDIA की सरकार बनते ही, 4 जुलाई को लाखों परिवारों के बैंक अकाउंट में 8,500 रुपये पहुंच जाएंगे. नरेंद्र मोदी ने 22 अरबपति बनाए हैं, हम करोड़ों लखपति बनाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि मैं आशा और आंगनवाड़ी महिलाओं से कहना चाहता हूं जितना भी आपको आज पैसा मिलता है, उससे दोगुना आपको INDIA गठबंधन की सरकार देने जा रही है.


प्रियंका गांधी ने क्या कहा


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा आज पूरा देश देख रहा है- कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एक सेना बनकर लड़ रहे हैं. इस बार INDIA गठबंधन की जीत तय है. रायबरेली से मेरे परिवार का प्रेम का रिश्ता है, इस रिश्ते को अटूट रखने के लिए राहुल गांधी जी आपके प्रत्याशी बने हैं. 10 साल से देश की जनता प्रताड़ित हो रही है, न्याय के लिए पुकार रही है. लेकिन नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों, मजदूरों, महिलाओं, गरीबों की एक पुकार न सुनी. अब देश की पुकार है कि नरेंद्र मोदी की तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंका जाए. रायबरेली की जनता पूरे देश को ये संदेश दे कि हम एक स्वच्छ राजनीति चाहते हैं.  


क्या बोंली कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी


रायबरेली की चुनावी सभा में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने कहा, "मेरा आंचल आपके प्रेम और आर्शीवाद से जीवन भर भरा रहा. आपके प्रेम ने मुझे कभी भी अकेले नहीं पड़ने दिया. मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है. मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही आपको राहुल को अपना मान कर रखना है, राहुल आपको निराश नहीं करेगा."


Char Dham Yatra 2024: चारधाम यात्रा का जायजा लेने पहुंचे सीएम धामी, श्रद्धालुओं से की ये खास अपील