लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी रामपुर लोकसभा सीट से किसे उम्मीदवार बनाएगी इस पर चर्चा जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी नेता आजम खान से मिलने के लिए सीतापुर पहुंचे. फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में सपा नेता आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं. माना जा रहा है कि आज, आजम से चर्चा के बाद रामपुर सीट पर बात फाइनल हो जाएगी.


सूत्रों का कहना है कि आजम के बड़े बेटे अदीब आजम और आसिम राजा के भी चुनाव लड़ने के आसार हैं. हालांकि अभी तक इस पर आखिरी निर्णय नहीं लिया गया है. 



यूपी में पहले चरण के अंतर्गत जिन आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव संपन्न किया जाना है, उनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत लोकसभा शामिल हैं. पहले चरण की आठ लोकसभा सीटों में सात सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.


बिना आजम होगा ये चुनाव
संभवतः यह पहला चुनाव होगा जब आजम परिवार पूरी तरह से कुछ भी करने में अक्षम है. सपरिवार जेल में बंद आजम की एक जमाने में रामपुर लोकसभा और जिले में तूती बोलती थी. अब जबकि वह जेल में हैं, ऐसे में समाजवादी पार्टी भी नया प्रयोग करने की कोशिश में है.


हालांकि वह अपने बेस वोटर को नाराज नहीं करना चाहती ऐसे में माना जा रहा है कि वह किसी ऐसे नेता को बतौर कैंडिडेट समर्थन दे सकती है जो न तो आजम के खिलाफ हो और न ही उसके राजनीतिक समीकरणों के खिलाफ. यह देखना दिलचस्प होगा कि सपा अपने प्रयोग में सफल होती है या नहीं.


UP Politics: BJP से अपना दल कमेरावादी को आएगा ऑफर? पल्लवी पटेल ने किया बड़ा ऐलान